Employee Pension: EPS 95 पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं निधि आपके निकट शिविर में भी

Employee Pension Pensioners Can also Submit Life Certificate in Nidhi Aapke Nikat Shivir
  • जिन जिलों में ईपीएस 95 पेंशनर्स की संख्या कम है, उन्हें समीपवर्ती जिलों के साथ मिलाकर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत दी गई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ की नई व्यवस्था से पेंशनर्सश को काफी राहत मिलेगी। अधिकांश ईपीएस 95 पेंशनर्स अपनी पेंशन की निरंतरता बनाए रखने के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) प्रत्येक वर्ष नवंबर में प्रस्तुत करते हैं। इस प्रक्रिया में अक्सर उन्हें बैंक या चॉइस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे उन्हें असुविधा होती है। अब निधि आपके निकट शिविरों में ही पेंशनर्स अपना “जीवन प्रमाण पत्र” प्रस्तुत कर सकेंगे।

पेंशनर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है, जिसके अंतर्गत माह के अंत में आयोजित “निधि आपके निकट” शिविरों में ही पेंशनर्स अपना “जीवन प्रमाण पत्र” प्रस्तुत कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Suchnaji.com की खबर साबित हुई सच: SAIL में GATE का दौर खत्म, 124 अधिकारियों की भर्ती, 60,000-180,000 रुपए वेतनमान, 15 नवंबर से करें आवेदन

आगामी 27 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले “निधि आपके निकट” शिविरों में ईपीएस 95 पेंशनर्स के जीवन प्रमाण पत्र स्वीकृत किए जाएंगे। यह भविष्य निधि संगठन का एक अत्यंत सराहनीय एवं लाभकारी कदम है, जिससे पेंशनर्स को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी।

सभी ईपीएस 95 पेंशनर्स से अपील की गई कि वे अपने जिले अथवा समीपवर्ती जिले में 27 नवम्बर 2025 को आयोजित “निधि आपके निकट” शिविर में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

पेंशन से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत पर भी शिविर में उपस्थित अधिकारीगण से चर्चा की जा सकती है। अधिकारीगण यथासंभव पेंशनर्स की सहायता करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीआरएम में बड़ा हादसा, प्रोडक्शन ठप

राष्ट्रीय संघर्ष समिति ईपीएस 95 पेंशनर्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी ने बताया कि जिन जिलों में ई.पी.एस.-95 पेंशनर्स की संख्या कम है, उन्हें समीपवर्ती जिलों के साथ मिलाकर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

शिविर में जाते समय ये कागजात साथ रखें

पीपीओ नंबर
आधार कार्ड
मोबाइल फोन (जिस पर जीवन प्रमाण पत्र बनते समय ओ.टी.पी. प्राप्त होगा)