बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले कर्मचारी-अधिकारी नए सफर पर, मेडिक्लेम-NPS पर मिला खास टिप्स

Employees and Officers Retiring from Bokaro Steel Plant Received Special Tips on Mediclaim and NPS
  • “एक नए सफ़र की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट से नवम्बर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को सेवानिवृत्ति से जुड़ी औपचारिकताओं तथा सेवानिवृत्ति उपरांत जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंधन की जानकारी देने के उद्देश्य से मानव संसाधन विभाग के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में “एक नए सफ़र की शुरुआत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) कल्पना ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा नई मेडिक्लेम योजना की जानकारी के साथ कार्यक्रम के प्रयोजन से सभी को अवगत कराया।

उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अनुपम शी ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। नगर प्रशासन विभाग के कनीय प्रबंधक प्रणव कुमार बिद्रोही ने आवास प्रतिधारण नीति के बारे में जानकारी साझा की।

डॉ. जया लक्ष्मी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) ने इस्पात कर्मियों को सेवानिवृत्ति उपरांत स्वास्थ्य प्रबंधन और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में बताया। बंधन बैंक लिमिटेड, के ब्रांच हेड सौरभ कुमार सिन्हा एवं अनीश कुमार तथा सत्य प्रकाश ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए धन निवेश के विकल्पों एवं बैंकिंग सुविधाओं के बारे में सुझाव दिए। इसके अतिरिक्त, नेहा सिंह, प्रबंधक (आदित्य बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) ने एनपीएस एग्जिट प्रक्रिया से संबंधित जानकारी साझा की।

अनीता झा (मानव संसाधन-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) ने अंतिम निपटारा गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) कल्पना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर किया।