बोकारो स्टील प्लांट के भावी डीआइसी प्रिय रंजन से मिले कर्मचारी नेता, सेफ्टी और कार पास पर मिला ये जवाब

Employees of Bokaro Steel Plant met Priya Ranjan the Future DIC and got this Answer on Safety and Car Pass
  • अधिशासी निदेशक संकार्य प्रिय रंजन ने कर्मचारियों की सुरक्षा और कार पास दिए जाने दिया आश्वासन:प्रेम कुमार।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट में होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के लिए कई सुझाव दिए गए हैं। भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने भावी डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन से मिलकर कई मुद्दों को उठाया।

संघ के महामंत्री प्रेम के नेतृत्व मे बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक संकार्य प्रिय रंजन का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। संघ के प्रतिनिधि ने मजदूरों कि समस्या, सुरक्षा, को लेकर उनसे चर्चा की।

Vansh Bahadur

अधिशासी निदेशक ने संघ को आश्वासन दिया कि हम लोग मिलकर काम करेंगे और संयंत्र और मजदूर के हितों कि रक्षा करेंगे। सभी कर्मचारियों को कार पास जारी करने में थोड़ा समय लेने कि बात कही।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारी ने की आत्महत्या, छत्तीसगढ़ में रहता है परिवार, मचा कोहराम

ट्रैफिक की व्यवस्था करने के बाद कार पास जारी किया जाएगा। बैठक में मुख्य महाप्रबंधक सर्विसेज पीके बैशाखीया, संघ की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष एनके सिंह, संयुक्त महामंत्री मुकेश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र कुमार, घनश्याम, मुकेश कुमार, राज कुमार भारती, बाबुधन राम उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट हादसे पर 2 GM सस्पेंड, कार्यवाहक DIC आलोक वर्मा एक्शन में