कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनर्स का तंज, मोदी सरकार कर रही बिजनेसमैन जैसा बर्ताव

Employees Pension Scheme 1995: Pensioners taunt, Modi government is behaving like a businessman
  • श्रमिकों को विभिन्न संगठनों में सेवा प्रदान करते हुए अपने पूरे जीवन में नुकसान और लाभ की बैलेंस शीट के बारे में कुछ नहीं पता है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995): पेंशनभोगियों (Pensioners) ने एक बार फिर शब्द बाण मोदी सरकार पर चलाया है। पेंशनभोगी Anil Kumar Namdeo ने मोदी सरकार को बिजनेस मैन करार दिया है। पेंशन पर उन्होंने कहा-सरकार अब बिजनेसमैन जैसा प्रदर्शन कर रही है। श्रमिकों को विभिन्न संगठनों में सेवा प्रदान करते हुए अपने पूरे जीवन में नुकसान और लाभ की बैलेंस शीट के बारे में कुछ नहीं पता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट डायरेक्टर इंचार्ज इंटरव्यू: DIC की रेस में BSP, BSL, Alloy, ISP, RDCIS, RSP, Salem, MECON, NMDC के 12 अफसर, पढ़ें नाम

Vansh Bahadur

इनकी गणना एक महीने के कर्पस तक सीमित है, जिसे इनके लिए वेतन कहते हैं। उनके पास निवेश करने के लिए कोई पूंजी नहीं है सिवाय अपने स्वयं के श्रम और नौकरी पर कौशल के। यहां तक कि उनके वेतन में एक रुपए भी कमी पाई जाती है, उन्हें महीने भर कई जरूरतमंद जरूरतों को समायोजित करते रहना पड़ता है।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन विवाद और अंबेडकर भवन कब्जे पर सुनील रामटेके का पलटवार, पढ़ें डिटेल

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

सेवानिवृत्ति के बाद उनके जीवित रहने के लिए जो भी उम्मीद बची थी पेंशन के नाम पर कॉर्पस ने उनके पुनःपरीक्षण वृद्धावस्था पर एक और अभिशाप साबित कर दिया है। पहले भी दी गई पेंशन और अब भी पर्याप्त नहीं है…।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों को लाइसेंस पर मकान, कीजिए आवेदन, पढ़ें प्रक्रिया

और यहां तक कि सड़क पर खड़ा हाथ में कटोरा लिए एक आदमी भी उससे अधिक कमाता है कि सरकार उनके सेवानिवृत्त लोगों को भुगतान करती है….। यह न केवल दयनीय है, बल्कि वास्तव में वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक मजाक है। शर्मनाक….।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ने जानवरों के लिए लगाया कूलर-पंखा, ठंडा-ठंडा-कूल-कूल