कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ: CBT बैठक 10-11 अक्टूबर को, पेंशन पर बड़ी खबर

Employees Provident Fund Organization-EPFO CBT Meeting on October 10-11
  • बैठक के एजेंडा पत्र की जानकारी सीबीटी सदस्यों को जल्द ही मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से बड़ी खबर है। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 को लेकर दिल्ली में बड़ी मीटिंग होने जा रही है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आने वाले केंद्रीय न्यासी बोर्ड की मीटिंग 10-11अक्टूबर को है।

केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ईपीएफ की 238वीं बैठक की पुष्टि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-II डॉ. सुब्रत भौमिक के पत्र से हुई है। 10 और 11 अक्टूबर 2025 को बेंगलुरु में आयोजित की गई है। बैठक का समय और स्थान जल्द ही सूचित किया जाएगा।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Good News: ईपीएस 95 हायर पेंशन पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, Exempted PF Trust Pensioners को सीधा फायदा, फंसा EPFO

बैठक के एजेंडा पत्र की जानकारी सीबीटी सदस्यों को जल्द ही मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

डॉ. सुब्रत भौमिक के पत्र की कॉपी मंत्री (श्रम एवं रोजगार) के निजी सचिव, राज्य मंत्री (श्रम एवं रोजगार) के निजी सचिव, सचिव (श्रम एवं रोजगार) के निजी सचिव, केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, मुख्यालय, नई दिल्ली के निजी सचिव, सभी प्रभागीय प्रमुख, ईपीएफओ मुख्यालय और निदेशक (पीडीएनएएसएस), अवर सचिव (एसएस-II), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, नई दिल्ली को भी भेजी गई है।

ये खबरभी पढ़ें: Employee Pension Scheme 1995: ईपीएफओ को घसीट ले गए हाईकोर्ट तक, लेकर रहेंगे ईपीएस 95 हायर पेंशन