- संगठनों का आरोप है कि कार्मिक विभाग अल्पकालिक बचत दिखाकर उच्च प्रबंधन को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में नियमित कर्मचारियों की संख्या रिटायरमेंट से तेजी से कम होती जा रही है। अब प्रबंधन द्वारा ठेका श्रमिकों की संख्या में भी तेजी से कटौती की जा रही है। अप्रैल 2025 से जुलाई 2025 तक संयंत्र में 8.2 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है और गेट पास की संख्या 30,238 से घटाकर 27,739 कर दी गई है। यह यूनियनों का दावा है। प्रबंधन की ओर से इस पर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कर्मचारी संगठनों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा अपनाई जा रही यह नीति केवल कास्ट कंट्रोल दिखाकर वाहवाही लूटने का प्रयास है। लेकिन हकीकत यह है कि ऐसे कदमों का उत्पादन क्षमता, कर्मचारियों के स्वास्थ्य और संयंत्र की सुरक्षा पर गंभीर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
संगठनों का आरोप है कि कार्मिक विभाग अल्पकालिक बचत दिखाकर उच्च प्रबंधन को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है, जबकि दीर्घकाल में यह निर्णय न तो उत्पादन के हित में है और न ही श्रमिकों की सुरक्षा के। नियमित कर्मचारियों पर अतिरिक्त बोझ डालकर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाला जा रहा है और कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों से समझौता किया जा रहा है।
कर्मचारी संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रबंधन ने इस जनविरोधी और श्रमिक-विरोधी नीति पर पुनर्विचार नहीं किया तो मजबूर होकर आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।