- सेल में केवल बोकारो, राउरकेला, RDCIS और SRU PF Trust को ही EPFO, ईपीएस 95 हायर पेंशन के लिए मान्यता दे रहा है।
- वंचित यूनिट के लिए SEFI प्रतिनिधिमंडल लेबर मिनिस्टर और CPFC से मिलकर सभी यूनिट को मान्यता देने की माँग की है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। ईपीएस 95 हायर पेंशन को लेकर बड़ी खबर है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के अधिकारी-कर्मचारी ध्यान दें। EPS 95 पेंशन के पहले डिमांड में पैसा जमा करने से चुके सदस्यों को पुनः पैसा जमा करने का मौका देने की माँग को लेकर BSOA महासचिव सह SEFI चेयरमैन अजय कुमार पांडेय ने 8 अगस्त को ED-फाइनेंस से मिलकर बात की थी।
इस पर संज्ञान भी लिया गया था और संबंधित अधिकारी को इस पर पहल करने का निर्देश दिया था। इस पर BSL की तरफ़ से इस संदर्भ में बात भी हुई थी। लेकिन आज तक EPFO रांची कार्यालय से इस संदर्भ में अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Tata Steel: न्यूनतम बोनस 39,004 और अधिकतम 3,92,213 रुपए
बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने EPFO-Ranchi से EPFO-Rourkela की तरह दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की है।
1st डिमांड की राशि जमा करने से कई वंचित
विदित हो कि हायर पेंशन के इच्छुक लोगों को 1st डिमांड की राशि जमा करने के लिए एक तिथि निर्धारित थी। लेकिन कुछ सदस्य इस राशि को तय समय तक जमा नहीं कर सके। इसकी वजह है कि कुछ लोग बोकारो से बाहर चले गए थे और कुछ बीमार थे। अचानक पैसा जमा करने में असमर्थ थे।
कई लोग रिटायर हो चुके थे और कोई पेंशन नहीं मिल रही थी। इसलिए उन्होंने अपने राशि को MIS में जमा कर चुके थे। कुछ तो विदेश में भी थे और उन्हें पता ही नहीं चल सका।
EPFO का कार्य सामाजिक हित के लिए रहा है, फिर क्यों
बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत अधिकांश कर्मचारी प्लांट की सेवा देते रहे हैं और कंप्यूटर फ्रेंडली भी नहीं हैं। इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। EPFO का कार्य सामाजिक हित के लिए रहा है और यह कार्य सराहनीय भी रहा है। EPFO-Ranchi कार्यालय के कर्मी एवं अधिकारी भी पूरी ताक़त से कार्य का निष्पादन भी कर रहे हैं।
आगे इसी कड़ी में आग्रह किया जाता है कि EPFO-Rourkela से निर्गत ऑर्डर की तरह EPFO -Ranchi से भी ऑर्डर एवं दिशानिर्देश तत्काल जारी किया जाए, ताकि सदस्यों में ऊहापोह की स्थिति को दूर किया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL ISP Accident ताज़ा अपडेट, दोनों घायलों पर डाक्टर ये बोले…
SEFI प्रतिनिधिमंडल श्रम मंत्रालय और ईपीएफओ पहुंच चुका
जानकारी के अनुसार पूरे सेल में केवल बोकारो, राउरकेला, RDCIS और SRU PF Trust को ही EPFO, ईपीएस 95 हायर पेंशन के लिए मान्यता दे रहा है, जबकि अन्य यूनिट के लिए भी विगत दिनों SEFI प्रतिनिधिमंडल लेबर मिनिस्टर और CPFC से मिलकर सभी यूनिट को मान्यता देने की माँग की है। साथ ही सेफी के हर यूनिट के प्रतिनिधिमंडल जल्द ही एक बैठक करने वाले हैं। जहां भी ईपीएस 9 को ईपीएफओ मान्यता नहीं दे रहा है, उस बाबत रणनीति तय की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Scam: आपके पैसे पर इनकी नज़र, फर्जीवाड़े का ये है तरीका, ऐसे बचें