- ईपीएस 95 के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन 1000 से बढ़ाकर 7500 प्रति माह की जाए तथा महंगाई भत्ता (DA) संलग्न किया जाए।
- आश्रित पेंशन को 100% किया जाए एवं सभी पेंशनर्स को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
- सुप्रीम कोर्ट के 4 नवम्बर 2022 और 4 अक्टूबर 2016 के निर्णयों के अनुरूप पेंशनर्स को उच्च पेंशन प्रदान की जाए।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) के तहत न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) 7500 की मांग को लेकर आंदोलन रफ्तार पकड़ने जा रहा है। सरकार द्वारा ईपीएस 95 पेंशन (EPS 95 Pension) के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन वृद्धि हेतु बार-बार दिए गए आश्वासनों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की हे। राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में ईपीएस 95 पेंशनर्स (EPS 95 Pensioners) द्वारा 4 और 5 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
इस आंदोलन में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, असम सहित सभी राज्यों से हजारों की संख्या में पेंशनर्स भाग लेंगे।
आंदोलन इन मांगों को लेकर किया जा रहा
1. ईपीएस 95 (EPS 95) के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) 1000 से बढ़ाकर 7500 प्रति माह की जाए तथा महंगाई भत्ता (DA) संलग्न किया जाए।
2. आश्रित पेंशन को 100% किया जाए एवं सभी पेंशनर्स को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा (Medical Service) उपलब्ध कराई जाए।
3. सुप्रीम कोर्ट के 4 नवम्बर 2022 और 4 अक्टूबर 2016 के निर्णयों के अनुरूप पेंशनर्स को उच्च पेंशन प्रदान की जाए।
21,995 आवेदन आज तक लंबित
उल्लेखनीय है कि श्रम मंत्री द्वारा लिखित में लोकसभा में दिए गए उत्तर के अनुसार, 15,24,150 आवेदन उच्च पेंशन के लिए ईपीएफओ को प्राप्त हुए हैं, जिनमें से लगभग 11,01,582 लाख आवेदन खारिज कर दिए गए हैं, जो कि अत्यंत अनुचित है। केवल 4,00,573 डिमांड लेटर्स जारी किए गए हैं और 21,995 आवेदन आज तक लंबित हैं।
राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत एवं राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया है कि इस गंभीर विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह आंदोलन आवश्यक है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड
छत्तीसगढ़ से भी पेंशनरों का ग्रुप जाएगा दिल्ली
राष्ट्रीय संघर्ष समिति छत्तीसगढ़ राज्य अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी का कहना है कि छत्तीसगढ़ से भी भारी संख्या में ई.पी.एस. 95 पेंशनर्स (EPS 95 Pensioners) इस आंदोलन में भाग लेने दिल्ली के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। वे वहां देशभर के अन्य पेंशनर्स के साथ एकजुट होकर इस संघर्ष को सफल बनाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता