सिंटरिंग प्लांट-एसपी 2 में दोपहर करीब 3 बजे कोक क्रैशर एरिया में मॉक ड्रिल किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस के सायरन ने दहशत फैला दी। प्लांट के अंदर हादसे की खबर मिलते ही मेन मेडिकल पोस्ट से सायरन बजाते हुए एम्बुलेंस की रफ्तार जिसने-जिसने देखा, होश उड़ गए।
कई कर्मचारियों की जुबां से निकला, हे…भगवान, अब किसकी जान गई। एक-दूसरे को फोन घनघनाने लगे। मेन गेट पर खड़े एक ठेकेदार ने कहा-प्रभु, दया कीजिए। अब ग्रह शांति यज्ञ की आवश्यकता है…।
कोई फायर ब्रिगेड तो कोई मेन मेडिकल पोस्ट फोन लगाता रहा। कई लोग तो प्लांट के अंदर पहुंचने के लिए तैयार हो गए। करीब 10 मिनट की अफरा-तफरी के बाद पता चला कि हादसों के दौर के बीच बीएसपी एसपी-2 में मॉकड्रिल कर रहा है। सेफ्टी का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
एम्बुलेंस की आवाजाही देख कर्मचारियों के बीच कोक ओवन में हादसे की खबर सबसे पहले फैली। कोक ओवन प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यहां कोई हादसा नहीं हुआ है। एसपी-2 में मॉक ड्रिल होने वाला था, वहीं एम्बुलेंस गई होगी। इसके बाद प्रबंधन से पुष्टि हो सकी।
सिंटरिंग प्लांट-एसपी 2 में दोपहर करीब 3 बजे कोक क्रैशर एरिया में मॉक ड्रिल किया गया। बीएसपी के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में सीआइएसएफ, फायर ब्रिगेड, सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने सतर्कता का प्रदर्शन किया।
मॉकड्रिल के दौरान एसपी-2 में हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल की गाड़ियां 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गईं। इससे पहले सीआइएसएफ जवान पहुंचे और पूरे एरिया को सील कर दिया। इसी बीच मेन मेडिकल पोस्ट फोन करके एम्बुलेंस की सेवा मांगी गई।
महज 13 मिनट के अंदर ही एम्बुलेंस पहुंची और काल्पनिक रूप से घायल कर्मचारी को मेन मेडिकल पोस्ट ले गई। मॉकड्रिल की अफरा-तरफी के बाद एचओडी ने सेफ्टी मीटिंग की और उच्चाधिकारियों ने कई मंत्र दिए।












