Bhilai Steel Plant के पूर्व डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता अब पढ़ा रहे IIT BHILAI में, Suchnaji.com से साझा की मन की बात

Former Director in Charge of Bhilai Steel Plant Anirban Dasgupta is Now a Teacher at IIT BHILAI Read Details
  • बीएसपी के पूर्व डायरेक्टर इंचार्ज (BSP EX DIC) अनिर्बान दासगुप्ता से सूचनाजी.कॉम ने बातचीत की।
  • Dasgupta का कॅरियर Centre for Engineering & Technology (CET) से 1986 में शुरू हुआ था।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) से रिटायर होने के बाद अनिर्बान दासगुप्ता (Anirban Dasgupta) के कदम आईआईटी भिलाई (IIT BHILAI) में पड़े। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई (Indian Institute of Technology Bhilai) में बतौर गेस्ट फैकल्टी पढ़ाना शुरू कर चुके हैं। बी-टेक सेकेंड और थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे हैं।

बीएसपी के पूर्व डायरेक्टर इंचार्ज (BSP EX DIC) अनिर्बान दासगुप्ता ने सूचनाजी.कॉम से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा-स्टील इंडस्ट्री में बहुत कुछ सीखने को मिला है। टेक्नीकल एजुकेशन लेने वाले बच्चों को अगर, यह काम आ जाए तो कोई बुराई नहीं है।

मेरी सोच शुरू से ही पढ़ाने के प्रति रही है। 40 साल पहले जो कुछ पढ़ा था, अब अपने अनुभव के साथ पढ़ा रहा हूं। स्टील प्रोडक्शन आदि से जुड़ी बारीकी के बारे में बच्चों को गहराई से जानकारी मिलने से वे काफी प्रोत्साहित भी होते हैं।

बता दें कि अनिर्बान दासगुप्ता, भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज पद से रिटायर होने से पहले ही किसी स्टील कंपनी से जुड़ने के बजाय शिक्षा का दामन थामने का फैसला कर चुके थे। नया अध्याय खोल दिए हैं। 40 साल बाद किताबों से दोस्ती और गहरी हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पूर्व कर्मचारी के बेटे को मिली CSVTU के कुलपति की कुर्सी, जानिए कौन हैं डॉ. अरुण अरोड़ा, पढ़ें इंटरव्यू

कानपुर केंद्रीय विद्यालय और बीएचयू से पढ़ाई

भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता का बचपन पश्चिम बंगाल में गुजरा। इनके पिता जी आर्डिनेंस फैक्ट्री (Ordnance Factory) में कार्यरत थे। इस वजह से ट्रांसफर होता रहा। कोलकाता से परिवार उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचा।

कानपुर केंद्रीय विद्यालय में अनिर्बान दासगुप्ता का दाखिला करा दिया गया। हायर एजुकेशन के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू पहुंचे। IIT BHU से Metallurgy में स्नातक की डिग्री हासिल की।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड नेपाल में बढ़ा रहा कारोबारी दायरा

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड से 1986 में जुड़े

-आईआईटी बीएचयू से पढ़ाई के बाद स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) से अनिर्बान दासगुप्ता जुड़ गए।

-Dasgupta का कॅरियर Centre for Engineering & Technology (CET) से 1986 में शुरू हुआ था।

-भिलाई स्टील प्लांट का डायरेक्टर इंचार्ज बनने से पहले वह सेल के निदेशक परियोजना एवं व्यवसाय योजना (Director Projects & Business Planning) के पद भी रह चुके हैं।

-अनिर्बान दासगुप्ता ने 1 फरवरी 2020 को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक परियोजना एवं व्यवसाय योजना के रूप में कार्यभार ग्रहण किए थे।

-वह सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थे।

-सितंबर 2010 से अनिर्बान दासगुप्ता ने सेल कॉर्पोरेट कार्यालय में भी सेवा दी। अक्टूबर 2010 से 2017 तक वहीं रहे।

-सितंबर 2017 में, श्री दासगुप्ता ने इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) के सीईओ का पदभार संभाले।

-अनिर्बान दासगुप्ता ने जून 2019 में भिलाई स्टील प्लांट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाले थे।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक की मांग: रिटेंशन स्कीम की अवधि 2 वर्ष की जाए और स्योरिटी की बाध्यता बीएसपी करे समाप्त