राउरकेला स्टील प्लांट की न्यू प्लेट मिल को नई सौगात, आरके बिसारे काट गए फीता

Gift to the New Plate mill of Rourkela Steel Plant RK Bisare Cuts the Rribbon
  • न्यू प्लेट मिल की यह पहल आरएसपी की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित हुई है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल के राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की न्यू प्लेट मिल (एनपीएम) ने परिचालन उत्कृष्टता और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। प्लांट ने मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) और मानक अनुरक्षण प्रक्रियाओं (SMP) को पूरी तरह डिजिटलीकृत कर एक नई मिसाल कायम की है।

इस अनोखी पहल का शुभारंभ 10 अक्टूबर 2025 को तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम एवं एसपीपी) आरके बिसारे ने किया। यह पहल पूरे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में अपनी तरह की पहली है।

सेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) के दूरदर्शी मार्गदर्शन से प्रेरित इस परियोजना के तहत अत्याधुनिक 2 फीट x 4 फीट के डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं। इनके माध्यम से कर्मचारियों को SOP और SMP से संबंधित महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों की त्वरित और आसान पहुँच मिलेगी। इससे कार्यस्थल पर सुरक्षा, दक्षता और विश्वसनीयता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन का समन्वय महाप्रबंधक (एनपीएम) नीलमणि महापात्रा ने किया, जिनके नेतृत्व में पूरी टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया। न्यू प्लेट मिल की यह पहल आरएसपी की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित हुई है।