-
एनजेसीएस सदस्य वंश बहादुर सिंह ने कहा-थर्ड पार्टी के कब्जे को रोकने के लिए लाइसेंस स्कीम को तत्काल शुरू किया जाए।
-
इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू बोले-भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए दिन रात काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी छोटे मकान में रह रहे हैं। मज़ा लूट रहे बाहरी।
- बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह ने कहा-मामला गंभीर है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के आवास को खाली कराने के नाम पर हो रहे खेल पर संयुक्त यूनियन, बीएसपी एक्स आफिसर्स एसोसिएशन और इंटक ठेका यूनियन ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। कर्मचारियों और अधिकारियों से मकान खाली कराने के बाद थर्ड पार्टी आवंटन की प्रक्रिया को लेकर गुस्सा जाहिर किया है।
एक्स आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरोज रंजन दास ने कहा-बीएसपी के पूर्व डीजीएम लक्ष्मण बावने से जिस अंदाज में मकान खाली कराने के बाद प्रचार किया गया, वह देखकर बहुत तकलीफ हुई। अपने ही अधिकारी के खिलाफ इस तरह की भावना नगर सेवा विभाग की।
इस बारे में बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर से बात करके आगे की रणनीति तय की जाएगी। सरोज रंजन दास ने कहा-इस तरह की हरकत पर मैं खुद ईडी एचआर पवन कुमार, डीआइसी सीआर महापात्रा और सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश, प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखूंगा।
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह ने कहा-मामला गंभीर है। अपने अधिकारियों को अच्छा मकान मिले, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। जो शिकायतें आ रही है। इसको लेकर सीजीएम टाउनशिप के साथ सोमवार को मीटिंग की जाएगी।
संयुक्त ट्रेड यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह
इधर-भिलाई इस्पात संयंत्र की संयुक्त ट्रेड यूनियन के संयोजक वंश बहादुर सिंह भी खासा नाराज हैं। उन्होंने कहा-भिलाई टाउनशिप के अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों को खुश करने के लिए जो गंदा खेल खेल रहे हैं, उसके खिलाफ संयुक्त के सभी सदस्यों की बैठक होगी। उच्च प्रबंधन तक बात रखी जाएगी।
वंश बहादुर सिंह ने कहा-थर्ड पार्टी के कब्जे को रोकने के लिए इंटक यूनियन ने सेल प्रबंधन और बीएसपी प्रबंधन को कई बार सुझाव दे चुकी है। लाइसेंस पर अधिकारियों और कर्मचारियों को मकान देकर कब्जे को रोका जा सकता है। अधिकारियों और कर्मचारियों से किराया मिलेगा और मकान सुरक्षित रहेगा। लेकिन, प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रही है और थर्ड पार्टी के नाम पर खुलेआम कब्जे को बढ़ावा दिया जा रहा है।
यूनियन किसी तरह के अवैध कब्जे के खिलाफ है। लेकिन, बीएसपी प्रशासन ही कब्जा कराने के लिए अमादा हो जाए और सोचे की यूनियन समर्थन करे तो यह ठीक नहीं है। संयुक्त यूनियन किसी भी साजिश का हिस्सा नहीं बनेगी। बाहरी लोग चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी, उनसे मकान खाली कराना असंभव है।
सेक्टर 9 के मकानों को परोसा जा रहा है। राज्य सरकार के अधिकारी इस कद्र कब्जा करके रह रहे हैं कि, सीजीएम स्तर के अधिकारी खुद दबे कुचले समझ रहे हैं। किसके लिए मकान खाली करा रहे हैं। कब्जे से बचाना है तो लाइसेंस स्कीम लाइए। वरना इसी तरह से कब्जा होता रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा
इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू
इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा-भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए दिन रात काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी छोटे मकान में रह रहे हैं। जिसका बीएसपी से कोई वास्ता नहीं, वह बड़े मकान में रहकर चीढ़ा रहा है। इस हरकत से बीएसपी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। जर्जर आवास में कार्मिक रह रहे हैं।
बीएसपी के फायदे के लिए पसीना बहाने वालों के लिए मकान खाली कराने के बजाय प्रशासनिक अधिकारियों के लिए पूरा अमला जुटा है। बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज और ईडी पीएंडए से मिलकर इस पर बात करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान