- मेसर्स आर.एन. इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को 8,000 टन से अधिक टीएमटी बार की बिक्री से संबंधित शिकायत है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) सीएमओ कोलकाता से जबरन रिटायर किए गए जीएम राजीव भाटिया ने एक और बम फोड़ दिया है। सेल के भ्रष्टाचार की शिकायत इस्पात मंत्रालय के सचिव से की है।
राजीव भाटिया ने अपने शिकायती पत्र में मुनीश आहूजा और अन्य सेल अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायती पत्र में लिखा है कि टीएमटी बार की बिक्री में की गई अनियमितताओं पर एक और शिकायत। इस बार यह मेसर्स आर.एन. इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को 8,000 टन से अधिक टीएमटी बार की बिक्री से संबंधित है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड
मुनीश आहूजा को जनवरी 2019 में पूर्वी क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रबंधक नियुक्त किया गया था और वे भारत के लोकपाल के 10.01.2024 के आदेश के बाद जनवरी 2024 में अन्य 28 अधिकारियों के साथ निलंबित होने तक इस पद पर बने रहे।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार
राजीव भाटिया का कहना है कि गहन शोध के बाद मेरे विस्तृत विश्लेषण के अनुसार, मुझे पता चला है कि पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, श्री आहूजा ने “परियोजनाओं के लिए लागू नीति और डीओपी” का धोखाधड़ी से उपयोग करके “छद्म-परियोजनाओं उर्फ व्यापारियों/पुनः-विक्रेताओं” को लगभग 1.75 से 1.80 लाख टन स्टील उत्पादों (मुख्य रूप से टीएमटी बार) की आपूर्ति करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह उल्लेखनीय होगा कि उपरोक्त 1.75 से 1.80 लाख टन में से अधिकांश मात्रा आहूजा द्वारा “छद्म परियोजनाओं उर्फ व्यापारियों/पुनर्विक्रेताओं” को आपूर्ति की गई है, जब उन्हें प्रबंधन द्वारा मेरे खिलाफ शुरू की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था।
राजीव भाटिया का आरोप है कि आहूजा को जांच अधिकारी के रूप में नियुक्त करने का समय महत्वपूर्ण है, क्योंकि तब उन्हें मेसर्स वेंकटेश इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (M/s Venkatesh Infra Project Private Limited) को टीएमटी बार की आपूर्ति के संबंध में पूरी शिकायत औपचारिक रूप से सौंपी गई थी।
इसकी शिकायत अध्यक्ष-सेल और निदेशक (वाणिज्यिक) से की गई थी। आहूजा द्वारा सेल की खुलेआम लूट तथा ऐसा करने के लिए आहूजा को प्रोत्साहित करने और पुरस्कृत करने में सेल प्रबंधन का पूर्ण समर्थन स्पष्ट है। इसलिए “रक्षक ही भक्षक हो गए।”