Good news: भिलाई स्टील प्लांट के 143 कर्मचारियों का बदला पदनाम, 3% इंक्रीमेंट संग 656 का बढ़ा ग्रेड

Good news: Designation of 143 employees of Bhilai Steel Plant changed, grade of 656 increased with 3% increment
  • प्रमोशन पाने वालों में एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारियों की संख्या भी ठीक-ठाक है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों के लिए मंगलवार का दिन खास रहा। सोमवार को अधिकारियों का प्रमोशन हुआ। मंगल को कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला। बीएसपी के 799 कर्मचारियों को प्रमोट किया गया। वित्तीय लाभ 1 जुलाई से दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा

भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी प्रबंधन (Bhilai Steel Plant –  BSP Management) की ओर से कर्मचारियों को पर्सनल विभाग के माध्यम से प्रमोशन ऑर्डर भेंट किया गया। अलग-अलग विभागों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्सनल ऑफिसर के हाथों ऑर्डर दिया गया। मिठाई खिलाई गई।

ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल

बताया जा रहा है कि 143 कर्मचारियों का पदनाम बदल गया है। 656 कर्मचारियों का ग्रेड बढ़ा है। साथ ही एक ग्रेड और 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट का भी लाभ दिया गया है। भिलाई स्टील प्लांट में कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलने से घर तक जश्न का माहौल है। वहीं, विभागीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी करेंगे हड़ताल, ईडी वर्क्स को सौंपा नोटिस

प्रमोशन पाने वालों में एससी-एसटी वर्ग के कर्मचारियों की संख्या भी ठीक-ठाक है। DPC में SC से 22 और ST के 32 कर्मचारियों को मौका मिला है। इसी तरह SCR में SC के 79 और ST के 181 कर्मचारियों को तरक्की मिली।

ये खबर भी पढ़ें: सबसे अधिक उत्पादन लागत दुर्गापुर और सबसे कम बोकारो स्टील प्लांट का, लेकिन मुनाफा कम, BAKS ने खोली पोल