कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने ज्ञानचंद जैन

Gyanchand Jain Became the Senior Vice President of Confederation of All India Traders Chhattisgarh
  • ज्ञानचंद जैन वर्तमान में स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स छत्तीसगढ़ टीम में भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन को प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मनोनयन राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतीया, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर परवानी, सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ कैट के अध्यक्ष परमानंद जैन, एवं प्रदेश महासचिव सुरेंदर सिंह के द्वारा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ज्ञानचंद जैन पूर्व में भी कैट के प्रदेश सचिव एवं भिलाई अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी का सक्रियता से कार्य किया है। ज्ञानचंद जैन वर्तमान में स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष हैं।

जैन के उपरोक्त मनोनयन पर सांसद विजय बघेल दुर्ग, प्रेम प्रकाश पांडे, भिलाई के प्रतिष्ठित व्यापारी रामकिशन मुंद्रडा, श्रीनिवास खेड़िया, रामकुमार गुप्ता, ज्ञानचंद बाकलीवाल, सुरेश रतनानी, वृंदावन पंडा, राधे गोविद बाजपेयी, पीएल पाठे, अजय कनोजिया, भिलाई चैंबर महिला विंग के अध्यक्ष सुमन कनोजे, कंचन सिंह, कैट महिला विंग दुर्ग अध्यक्ष पायल जैन, पवन बड़जातिया सहित अनेक व्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों ने बधाई दी है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद ज्ञानचंद जैन ने कहा है कि ना केवल भिलाई अपितु बल्कि प्रदेश, स्तर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कैट के माध्यम से समस्याओं के निराकरण में अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करूंगा।