अमित शाह बोले-बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है सोनिया गांधी, CM बघेल का पलटवार-आपका बेटा किस काबिलियत से BCCI का सचिव बना, देश को जवाब दें

  • छत्तीगसढ़ के उप मुख्यमंत्री (Dy CM) टीएस.सिंहदेव ने कहा कि किसी के बेटा या बेटी के पद पाने का सवाल नहीं है, जिसमें जैसी काबिलियत होगी उसे वैसा मिलेगा और मिलना भी चाहिए।

सूचनाजी न्यजू, रायपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न होने के बाद राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होना बाकी है। दोनों ही राज्यों में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज प्रचार-प्रसार में लगे हुए है। वहीं बयानबाजी का दौर भी चरम पर है।

ये खबर भी पढ़ें : Steel Sector: इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की लेबलिंग और ब्रांडिंग पर बड़ी बैठक, SAIL, NMDC की भी भूमिका

एक ओर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपने बेटे राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री (PM) बनाना चाहती हैं। जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत अपने पुत्र को प्रदेश का CM बनाने की जुगत में लगे हुए है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: चुनावी रंजिश में मारपीट से बिगड़ा मामला, पार्षद की गिरफ्तारी के लिए टॉवर पर चढ़ा सतपाल

वहीं, इस मामले में पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। CM बघेल (CM Baghel) ने कहा कि गृहमंत्री यह बताएं कि उनका बेटा किस काबिलियत के तहत भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) का सचिव बना है। गृहमंत्री को इसका जवाब देश को देना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : सेल राउरकेला स्टील प्लांट: ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी को मिला आईआईएम-टीएसएल न्यू मिलेनियम अवार्ड 2023 अवॉर्ड

काबिलियत से पद मिलना चाहिए

इस मामले में छत्तीगसढ़ के उप मुख्यमंत्री (Dy CM) टीएस.सिंहदेव (Deputy Chief Minister T.S.Singhdev) ने कहा कि किसी के बेटा या बेटी के पद पाने का सवाल नहीं है, जिसमें जैसी काबिलियत होगी उसे वैसा मिलेगा और मिलना भी चाहिए। लेकिन क्रिकेट में जय शाह कैसे सचिव बन गए, यह यक्ष प्रश्न है, क्योंकि इससे पहले क्रिकेट की दुनिया या BCCI में जय शाह का नाम कभी नहीं सुना गया था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: आत्महत्या की कोशिश करने वाला कर्मचारी मनोचिकित्सा विभाग में शिफ्ट, बयान न ले सकी पुलिस-CISF

BCCI में सचिव है जय शाह

आपको बता दें कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह BCCI में सचिव हैं। वर्ल्ड में क्रिकेट को चलाने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिंल (ICC) से संबद्ध BCCI दुनिया की सबसे धनाढ्य क्रिकेट एसोसिएशन है। साथ ही BCCI का वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में जबरदस्त दबदबा और जलवा है। इसके साथ ही आपको यह जानना भी जरूरी है कि BCCI में सचिव एक अति महत्वपूर्ण पद माना जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : Assembly Elections 2023: मतगणना की बड़ी तैयारी, एयर एम्बुलेंस का इंतजाम, मोबाइल बैन, जानिए कितने बजे शुरू होगी वोटों की गिनती