- वंश बहादुर सिंह बोले-सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर के साथ 20 अप्रैल 2023 की मीटिंग के बाद इंटक प्रबंधन पर लगातार दबाव बनाए हुए थी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट में टॉयलेट की समस्याओं का समाधान अब काफी हद तक हो जाएगा। बीएसपी में 10 नए टायलेट सुलभ शौचालय एजेंसी के जरिए कराया जा रहा है। मंगलवार को 5 शौचालय का उद्घाटन कर दिया गया है। तीनों शिफ्ट में सफाई की व्यवस्था रहेगी। सुभल के साथ 97 लाख में एग्रीमेंट हुआ है।
ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर जीएम इंचार्ज विशाल गुप्ता, सीजीएम सर्विसेस तुषार कांत, सीजीएम इंचार्ज एमएंडयू विजय कुमार बेहरा, सीजीएम पर्सनल संदीप माथुर, सीजीएम इलेक्ट्रिकल पीके कृष्ण कुमार, बीएसपी ओए के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, पूर्व महासचिव परविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह का कहना है कि प्रबंधन पर लगातार दबाव बनाने के बद यह एग्रीमेंट हुआ था। अब इसकी सुविधा कर्मचारियों को मिलनी शुरू हो रही है। यूनियन की मांग पूरी हो रही है।
स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक द्वारा संयंत्र में कैंटीन के रिनोवेशन करने, दो मॉडल कैंटीन खोलने एवं सुलभ शौचालय बनाने की मांग लगातार उच्च प्रबंधन से किया गया। इसके बाद प्रबंधन द्वारा 10 सुलभ शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया।

आज यूआरएम में सुलभ शौचालय का उद्घाटन कर पांच नए सुलभ शौचालय शुरू कर दिए गए। सुलभ काम्प्लेक्स की शुरुआत हो गई है। अब प्लांट के अंदर कॉफी हाउस खोलने की मांग को भी जल्द ही अमल में लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने बताया कि कर्मचारी के लिए प्लांट में मॉडल कैंटीन खोलने एवं जल्द से जल्द सुलभ शौचालय शुरू करने की मांग सीजीएम पर्सनल के साथ 20 अप्रैल 2023 में मीटिंग में किया गया था, जिस पर प्रबंधन ने जल्दी 10 नए सुलभ शौचालय बनाने का श्वसन दिया था।
ये खबर भी पढ़ें: क्या इसीलिए सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज नहीं बनने दिया था, SEFI-BSP OA सक्रिय
भिलाई प्रबंधन ने इसके लिए सुलभ इंटरनेशनल से एग्रीमेंट करते हुए नए सुलभ शौचालय का निर्माण कराया। इस सुलभ शौचालय की देखरेख सुलभ इंटरनेशनल द्वारा किया जाएगा, जिसमें तीनों शिफ्ट में साफ सफाई के लिए स्टाफ रहेंगे। इसी कड़ी में 14 मई 2025 को ईडी वर्क्स राकेश कुमार के साथ मीटिंग में भी इंटक यूनियन ने इस मांग को रखा था। इसके बाद इस कार्य में तेजी आई।
आज यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम के सुलभ शौचालय का प्रबंधन द्वारा विधिवत उद्घाटन कर पांच सुलभ शौचालय की शुरुआत कर दी गई। जल्द ही 5 सुलभ शौचालय की भी शुरुआत की जाएगी। कर्मचारियों ने इंटक यूनियन के इस प्रयास की सराहना की। ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन, रेल मिल, यूआरएम, एसपी-2, एसपी-3, प्लेट मिल, बीआरएम, एसएनएस-2, एसएमएस-3 में बेहतर सुविधा मिलेगी।












