वैदिक एनर्जी से कारोबार को बढ़ाइए, पंडित ने व्यापारियों को दिया मुफ्त में साफ्टवेयर

Increase your business with Vedic Energy, Pandit gives free software to traders
  • व्यापारियों को वास्तु स्वयं देखने और वास्तु सुधार हेतु गुरु द्वारा एक सॉफ्टवेयर सभी को निशुल्क वितिरित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। आपके व्यापार में बाधा है। कारोबार को लेकर तनाव में हैं तो निश्चित रूप स कहीं वास्तु की समस्या भी हो सकती है। इसका समाधान कराइए और व्यापार को बढ़ाइए।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता

कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई (Kala Mandir Civic Center Bhilai) में प्रसिद्ध वैदिक विद्वान पंडित जयंत पांडे के मार्गदर्शन में “Grow Your Business Through Vaidik Energy” विषय पर एक विशेष ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट

कार्यक्रम में पंडित जयंत पांडे जी ने वैदिक ज्योतिष तथा वास्तु शास्त्र के व्यावहारिक पक्षों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे ये प्राचीन विधाएं आज के आधुनिक व्यवसाय में नई ऊर्जा और दिशा देने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं।

उन्होंने बताया कि अपने नाम व फर्म के नाम को अंक ज्योतिष से सही फलादेश की ओर ले जाने से व्यवसाय प्रगति की ओर बढ़ेगा।हस्ताक्षर का भी अपने जीवन मे महत्वपूर्ण असर डालते है।अपने हस्ताक्षर वैदिक शास्त्र के हिसाब करना आपको अछे फल दे सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने

कार्यक्रम के विषय मे महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि चेम्बर व्यवसाय वृद्धि व व्यापारियों को व्यापार ज्ञान हेतु नित नई कार्यशाला करवाता है इस बार व्यापार में वास्तु व वैदिक ज्ञान की अनिवार्यता को देखते हुए विश्व विख्यात वैदिक ऊर्जा गुरु जयंत पांडे जी ने जीवन और व्यवसाय को वैदिक दृष्टिकोण से नई दिशा देने का बेहतरीन प्रयास किया है। इस कार्यशाला से व्यापारियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई आने से पहले ही डीआईसी चितरंजन महापात्र ने वर्चुअल लिया BSP का चार्ज

अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता पर बताया कि वैदिक ऊर्जा (Vaidik Energy) और चिंतन से व्यवसाय को नई ऊंचाईया मिलेंगी। गुरु जी के ज्ञान व जानकारी से आत्मिक,मानसिक और व्यवसायिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।

ये खबर भी पढ़ें: भ्रष्टाचारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के उप मुख्य अभियंता समेत 5 को CBI ने किया अरेस्ट, वाराणसी से जुड़ा केस

विशेष अतिथि के रूप में भीम सिंह कंवर, आईपी मिश्रा, अजय भसीन, गारगी शंकर मिश्र, जेपी गुप्ता, सुबोध ठाकुर, अनिल शर्मा, शंकर सचदेव उपस्थित रहे। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित व्यापारियों, युवाओं एवं जनसामान्य ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया। श्रोताओं ने वैदिक ज्ञान को जीवन और व्यवसाय में अपनाने की प्रेरणा ली।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता 2025 का रिजल्ट घोषित, 10 में से 8 पर महिला विजेता, पढ़िए नाम

कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक और सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने पंडित जी से व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।

उपस्थित व्यापारियों को वास्तु स्वयं देखने और वास्तु सुधार हेतु गुरु जी द्वारा एक सॉफ्टवेयर सभी को निशुल्क वितिरित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्गापुर-इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डीआइसी का चार्ज लिया सुरजीत मिश्रा ने, पढ़ें विश्वेश्वरैया से डीएसपी तक का सफर