डॉ अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में एसोसिएशन के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के एससी-एसटी कर्मचारी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए हैं। 15 अगस्त की शाम देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आप भी शामिल हो सकते हैं।
भिलाई इस्पात संयंत्र, एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में डॉ. अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
सुबह डॉ अम्बेडकर प्रेरणा स्थल सेक्टर-6 में एसोसिएशन के तत्वावधान में ध्वजारोहण किया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर के मुख्य आतिथ्य में संध्या 06.30 बजे से ‘तथागत म्यूजिकल ग्रुप’ के द्वारा “एक शाम शहीदों के नाम” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 6 अधिकारियों का ट्रांसफर, पढ़ें नाम
इस अवसर पर उत्पल दत्ता-मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं), उदय धावर्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी (एम & एच एस), त्रिभुवन बैठा-मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3), नरेंद्र बंछोर (अध्यक्ष-ऑफिसर एसोसिएशन), प्रभाकर खोब्रागढ़े (अध्यक्ष- एईएफ), कमल टंडन, महाप्रबंधक, एसबी रामटेके, उप महाप्रबंधक, श्यामलाल नेगी, सहायक महाप्रबंधक और कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
शहीदों को नमन करें
बीएसपी एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने भिलाई इस्पात संयंत्र के एससी/एसटी एम्पलाइज से अनुरोध किया है कि भिलाई, दुर्ग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान हेतु कार्यरत समस्त सामाजिक संस्थाओ, महिला समितियों को स्वतंत्रता दिवस के महान अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हों। हम सब मिलकर स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को नमन करें एवं उन्हें श्रद्धांजली अर्पित करें।