-साल 2017-18 में तत्कालीन सीईओ एम. रवि सियान सदन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। उस वक्त उन्होंने दोनों वक्त का खाना और नाश्ता का इंतजाम शुरू कराया था, जो आज भी जारी है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। International Day Of Older Persons: भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर अधिकारी और कर्मचारी सियान सदन में रहते हैं। जिनका घर-परिवार छूट गया, वे यहां जिंदगी गुजार रहे हैं। लेकिन भिलाई स्टील प्लांट का साथ नहीं छूटा है।
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए ‘सियान सदन’ में रहने वाले 19 वरिष्ठजनों को सुबह-सुबह 7.00 बजे गुलाब भेंट कर स्वागत किया गया। वरिष्ठजन दिवस की शुभकामनाएं दी गई और उनके चरण स्पर्श किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सदस्यों द्वारा रविवार सुबह सदन में रहने वाले सभी वृद्धजनों का सुबह-सुबह गुलाब भेंट कर स्वागत किया गया। उन्हें उपहार स्वरूप गर्म नाश्ता भेंट किया गया।