Job News: प्लेसमेंट कैंप 4 जुलाई को, इन कंपनियों में 235 पदों पर भर्ती

Job News: Placement camp on 4th July, recruitment for 235 posts in these companies
  • वेतन 8000 से 20000 रुपए तक है।
  • 10वीं, 12वीं एवं कोई भी स्नातक हिस्सा ले सकता है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग (District Employment and Self-Employment Guidance Center Malviya Nagar Chowk Durg) में 04 जुलाई 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

Vansh Bahadur

इस प्लेसमेंट कैम्प में टेक्नोटॉस्क बिजनेस साल्यूशन के 200 पद एवं मुथूट माइक्रोफाईनेंस लिमिटेड के 35 पद, कुल 235 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

उक्त सभी पदों हेतु वेतन 8000 से 20000 रूपए तक है, तथा 10वीं, 12वीं एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है।
विस्तृत जानकारी chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (District Employment and Self-Employment Guidance Center Malviya Nagar Chowk Durg) से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस / राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ प्लेसमेंट/रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।