जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता लुधियाना में, सीजी की टीम बनी भिलाई में

Junior National Basketball Competition Held in Ludhiana CG Team Made It To Bhilai
  • प्रतियोगिता के लिए कोचिंग कैम्प 20 अगस्त से राजनांदगांव साई हॉस्टल में लगाया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 75वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता जो लुधियाना पंजाब में 2 सितंबर से 6 दिसंबर आयोजित होनी है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ बालकों के टीम का चयन प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वधान में किया गया।

पंत स्टेडियम सेक्टर-1 भिलाई बास्केटबॉल ग्राउंड में आयोजित की गई। उक्त चयन प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 60 बालकों ने चयन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। संभावित 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया।

Vansh Bahadur

भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल क्लब के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करने और उनको जीतने की अग्रिम बधाई दिया है। उन्होंने ने खिलाड़ियों की सुविधाओं को और बेहतर करने का भरोसा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 6 अधिकारियों का ट्रांसफर, पढ़ें नाम

भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल क्लब के सचिव एवं भिलाई इस्पात संयंत्र ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह खुद भूतपूर्व बास्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके है। उन्होंने चयनित हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खिलाडियों से यूथ नेशनल में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद जताई।

ये खबर भी पढ़ें: सेल में एरियर कभी नहीं मिलेगा, बस कोर्ट का सहारा, संगठन में बदलाव, चुनाव में गठबंधन पर BMS अध्यक्ष का ये नज़रिया

इस उपल्क्ष में छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चयनकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक आर एस गौर, अंजनी कुमार द्विवेदी (बीएसपी) एवं सर्जीत चक्रवर्ती राष्ट्रीय प्रशिक्षक बालिका वर्ग छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे ।

उक्त प्रतियोगिता के लिए कोचिंग कैम्प 20 अगस्त से राजनांदगांव साई हॉस्टल में लगाया जाएगा, जिनके प्रशिक्षक राजनांदगांव साई हॉस्टल के पंकज पांडेय होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP आयरन ओर माइंस रावघाट रेल प्रोजेक्ट का 97% काम पूरा, नए साल में चलेगी ट्रेन, नक्सली हमले में शहीद हो चुके 6