बी सान्याल का देहदान, याद में देशभर से जुटे श्रमिक नेता, संविधान रक्षा पर ये बोले…

Labor Leaders From Across The Country Gathered in Memory of B Sanyal, Said This on Protecting The Constitution
  • अंतिम ईच्छा के अनुरूप उनके पार्थिव शरीर को चिकित्सा छात्रों के शोध व अध्ययन हेतु रायपुर मेडिकल कालेज को दान कर दिया गया था।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेड यूनियन व वाम आंदोलन के आधार स्तंभों में से एक बी. सान्याल की स्मृति सभा में देशभर के नेताओं का जमावड़ा रायपुर में हुआ। नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा-नव फासीवादी दौर में जनतंत्र, संविधान, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर बढ़ते हमलों एकजुटता से मुकाबला करने पर ही संविधान की रक्षा संभव होगी।

रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन द्वारा आयोजित इस शोक सभा में देश एवं प्रदेश भर से आये से वाम आंदोलन, ट्रेड यूनियनों व जन संगठनों के प्रमुख नेतृत्वकारी साथियों सहित बुद्धिजीवियों एवं संस्कृति कर्मियों एवं समाज के विभिन्न तबकों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने उनके कर्मठ व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बातें कही।

उल्लेखनीय है कि बी सान्याल का निधन विगत 21 जुलाई को हो गया था। उनके निधन के पश्चात उनकी अंतिम ईच्छा के अनुरूप उनके पार्थिव शरीर को चिकित्सा छात्रों के शोध व अध्ययन हेतु रायपुर मेडिकल कालेज को दान कर दिया गया था।

स्मृति सभा में बी. सान्याल के परिजनों की ओर से उनके भतीजे विवेक सान्याल एवं उनकी पोतियों स्निग्धा महापात्र, मौली सान्याल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्मृति सभा का संचालन रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन के महासचिव सुरेंद्र शर्मा एवं आभार प्रदर्शन अध्यक्ष राजेश पराते द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के DIC बीके तिवारी की कुर्सी पर बैठेंगे प्रिय रंजन, ISP, कारपोरेट आफिस होते अब BSL के मुखिया, ये मायूस

देशभर से पहुंचे इन नेताओं ने संबोधित किया

सभा की अध्यक्षता सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत केतकर ( इंदौर) ने की। शोक प्रस्ताव महासचिव धर्मराज महापात्र (रायपुर) द्वारा प्रस्तुत किया गया। सभा को सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का. सुधाकर उर्ध्वरेशे (इंदौर), आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का. अमानुल्ला खान (हैदराबाद), नॉर्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज फेडरेशन से संजीव शर्मा (मेरठ), सीटू के प्रदेश महासचिव का. एम. के. नंदी (रायपुर), प्रख्यात चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ विप्लव बंदोपाध्याय(रायपुर), माकपा के राज्य सचिव बालसिंह ( सरगुजा), आल इंडिया ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रदेश महासचिव का. हरनाथ सिंह (रायपुर), आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शिरीष नलगुंडवार (रायपुर), छत्तीसगढ़ सेल्स एंड प्रमोशन रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के का. नवीन गुप्ता (रायपुर), नॉर्दर्न जोन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन से का. भानुप्रताप (दिल्ली), स्टील एम्पलाइज यूनियन से डी. वी. एस. रेड्डी (भिलाई),संस्कृतिकर्मियों की ओर से का. निसार अली ( रायपुर), अ. भा. जनवादी महिला समिति से का. रंगा वेणी (भिलाई), रेल्वे कर्मचारियों के संगठन से का. रवि बैनर्जी (रायपुर), बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव राजेश शर्मा (बिलासपुर), ग्वालियर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन से बृजेश सिंग (ग्वालियर), केंद्रीय कर्मचारी समंवय समिति से का. दिनेश पटेल (रायपुर), एस एफ आई के पूर्व सचिव का. राजेश अवस्थी (रायपुर) , आल इंडिया इंश्योरेंस पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सहसचिव का. अतुल देशमुख (रायपुर) एवं एल आई सी प्रथम श्रेणी अधिकारी संघ के मंडल अध्यक्ष का. धनंजय पांडे (रायपुर)ने संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: वित्तीय वर्ष के अंत तक Bhilai Steel Plant में घटेंगे 25% ठेका मजदूर, इस्पात मंत्रालय ने दिया लक्ष्य

एलआईसी में नौकरी की है बी सान्याल ने

बी. सान्याल ने एलआईसी में नौकरी करते हुए रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन से ट्रेड यूनियन जीवन की शुरुआत की थी। अपनी प्रतिबद्धता, जुझारूपन, एवं प्रबंधन की गलत नीतियों से लड़ने की क्षमता के चलते वे शीघ्र ही देश भर के बीमाकर्मियों के मध्य लोकप्रिय हो गए। 39 वर्ष की अपनी नौकरी में वे बीमा कर्मी संगठन में मंडल, जोन एवं अखिल भारतीय संगठन के शीर्ष नेतृत्वकारी पदों पर पहुंचे।

माकपा के मध्यप्रदेश राज्य समिति सदस्य तथा छत्तीसगढ़ राज्य सचिव मंडल सदस्य भी रहे। सीटू के प्रदेश महासचिव तथा प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी उन्होंने कार्य किया। उनके द्वारा एसएफआई, डी वाय एफ आई, किसान सभा, आदिवासी महासभा, अ भा जनवादी महिला समिति जैसे जन संगठनों के प्रादेशिक विस्तार व मजबूती में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: सेफी मिला श्रम मंत्री मंसुख मांडविया से, EPFO संग बैठक में SAIL की अटकी पेंशन पर ये बात

चार्ज शीट और निलंबन से सामना हुआ

अपनी इस जबरदस्त सक्रियता के चलते वे छत्तीसगढ़ के वाम आंदोलन के आधार स्तंभ के रूप में स्थापित होते चले गए। ट्रेड यूनियन में अपनी सक्रियता के कारण सान्याल को एल आई सी की नौकरी से चार्ज शीट एवं निलंबन जैसे प्रबंधकीय दमन का सामना करना पड़ा था। जनांदोलनों में अपनी भागीदारी के कारण उन्हें गिरफ्तारी, जेल यात्रा एवं सत्ता पक्ष समर्थित गुंडों के हमलों का शिकार भी होना पड़ा था। लेकिन प्रत्येक दमन का उन्होंने मजबूती से सामना करते हुए सामूहिक संघर्ष को आगे बढ़ाकर उसे परास्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट आवास आवंटन हेराफेरी में दोषी कोई और, फंसा रहे AGM को

सान्याल को लाल सलाम के नारों से किया याद

इस अवसर पर रायपुर की कलाकार गोहिल द्वारा निर्मित सान्याल के पोर्ट्रेट का अनावरण अमानुल्ला खान द्वारा किया गया। उपस्थित जन समुदाय द्वारा बी. सान्याल को लाल सलाम के नारों के साथ उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए जाने के पश्चात स्मृति सभा की कार्यवाही समाप्त हुई।