भिलाई स्टील प्लांट में मजदूर की मौत, मचा कोहराम

  • खुर्सीपार के वार्ड 32 नेपाली मोहल्ला बालाजी नगर निवासी 45 वर्षीय जनक लाल वर्मा बीएसपी के SMS-2 में काम करते थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से एक दुखद खबर है। मजदूर की मौत हो गई है। मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। अचानक से बेहोश होने पर मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट (Main Medical Post) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मरच्यूरी में रखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Officers Association: साइकिल रैली में दिखी नारी शक्ति की झलक

खुर्सीपार के वार्ड 32 नेपाली मोहल्ला बालाजी नगर निवासी 45 वर्षीय जनक लाल वर्मा बीएसपी के SMS-2 में काम करते थे। क्लीनिंग में कार्यरत ठेका कर्मी जनक लाल की कार्य के दौरान असहज महसूस कर रहे थे। साथी मजदूरों को कुछ पाते वह लड़खड़ाने लगे। तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट में लाने पर ब्राड डेड घोषित कर दिया गया। मृतक को पुत्र हैं। बड़ा पुत्र गुंमय वर्मा 10 साल, इंद्रेश कुमार वर्मा 8 साल के हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल, एमपी, महाराष्ट्र, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात जाने वाली 15 ट्रेनें कैंसिल, कुल 27 ट्रेनों पर असर

बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि शव को मरच्यूरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। मौत का कारण फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ठेका कंपनी के द्वारा परिवार की आर्थिक मदद की जाएगी। वहीं, मजदूरों के बीच यह भी चर्चा है कि 10 लाख रुपए का इंश्योरेंस तक ठेकेदार ने नहीं कराया था। इस वजह से पीड़ित परिवार को यह राशि भी नहीं मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगा 5 प्रतिशत छूट