Lok Sabha Election Exit Poll 2024 : दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लास्ट फेज की वोटिंग, अब एग्जिट पोल का बेसब्री से इंतजार, जानें कब और कैसे देख पाएंगे Result

– लोकसभा चुनाव 2024 में एग्जिट पोल पर टिकी दुनिया भर की नजरें
Suchnaji.com News/Raipur.
सात चरण के लोकसभा चुनाव में सभी की नजरें परिणाम पर टिक गई है। चार जून को आने वाले रिजल्ट से पहले सभी एग्जिट पोल को विस्तार से जानना चाहते है। इसलिए आपकी बेसब्री, इंतेजार, जिज्ञासा और जीत-हार की गणित को समझते हुए Suchnaji.com ने Exit Poll के बारे में पूरा डिटेल लाया है। इसमें एग्जिट पोल के लिए नियम, जारी होने का वक्त सब बताएंगे, जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आपकी सीट पर एग्जिट पोल कब जारी होगा।
बीते 19 अप्रैल से चुनावी पर्व शुरू हुआ था। इस दिन पहले फेज की वोटिंग हुई थी। एक जून को अंतिम और सातवें फेज की वोटिंग होगी। एक जून को लास्ट फेज में आठ राज्य की 57 सीट पर वोटिंग होगी। एक जून की वोटिंग के बाद आम चुनाव खत्म हो जाएगा। चार जून को वोटों की गिनती होगी। मगर इससे पहले देश के सामने एग्जिट पोल आ जाएगा। 44 दिन चले चुनावी पर्व में जनता का मूड किस ओर है। इसे हर कोई जानना चाहता हैं। इसी के बारे में जानते है कि एग्जिट पोल कैसे और कब आएगा…
इलेक्शन कमिशन के रूल के हिसाब से चुनाव के दौरान एग्जिट पोल का परमिशन नहीं होता हैं। एग्जिट पोल लास्ट फेज के मतदान खत्म होने के 30 मिनट बाद घोषित किया जाता है। इस बार लास्ट फेज की वोटिंग एक जून को निर्धारित की गई हैं।

इलेक्शन कमिशन के मुताबिक सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके 30 मिनट बाद यानी की शाम साढे छह बजे (06:30) एग्जिट पोल जारी कर दिया जाएगा। इसके अंतर्गत सात फेज में हुए पांच सौ 43 सीट की वोटिंग के संभावित परिणाम आपके सामने जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए विभिन्न न्यूज एजेन्सियों और चैनलों का काउंट डाउन भी शुरू हो चुका है।

Vansh Bahadur

– पिछले चुनाव में किस पार्टी को कितनी मिली थी सीटें
बीते पार्लियामेंट्री इलेक्शन की बात करें तो सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की झोली में तीन सौ तीन (303) सीटों का तगड़ा बहुमत मिला था। BJP वर्ष 2014 के बाद लगातार दूसरी जीत हासिल की थी। जबकि देश की सबसे पुरानी पार्टी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC-Congress) को सिर्फ 52 सीट से संतोष करना पड़ा था। DMK और YSR कांग्रेस की झोली में 23-23 सीट आई थी। इसी तरह से TMC के 22 प्रत्याशी जीतकर सांसद बने थे। उद्धव ठाकरे की लीडरशिप वाली वाली शिवसेना के 18 नेता चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। JDU को 16 सीट पर विजयश्री प्राप्त हुई थी।