- फायर दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले कई लोग बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाते हुए देखे गए।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो टाउनशिप में भीषण अग्निकांड हो गया है। करीब 8 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। बीएसएल और जिला प्रशासन की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर नियंत्रण के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं, नजरों के सामने जलती दुकानों से सामान बचाने के लिए दुकानदार जूझते नजर आए। कइयों की आंखों में आंसू भरा रहा। दुकानदारी के समय आग लगने से हर कोई हैरान रही। दूर तक आग की लपटें देखी गईं। वहीं, उमड़ी भीड़ वीडियो बनाने और फोटो खींचने में व्यस्त दिखी।
फायर दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले कई लोग बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाते हुए देखे गए। दमकल गाड़ियां पहुंचते ही आसपास मौजूद युवा भी मदद के लिए सामने आए।
मंगलवार रात करीब 9 बजे की घटना बताई जा रही है। सेक्टर 4 ए बीएसएन चौक के समीप सिटी सेंटर में सागर मेडिकल के सामने आग की घटना हुई है। फास्ट फूड की दुकान लगाने वाले स्टाल आदि जलकर खाक हो गए हैं।












