कोल इंडिया कर्मचारियों का बोनस तय करने मीटिंग शुरू, हाईकोर्ट के आदेश पर इंटक भी शामिल

Meeting Begins to Decide Bonus for Coal India Employees, INTUC also Joins on High Court Order

सूचनाजी न्यूज, कोलकाता। कोल इंडिया कर्मचारियों का बोनस अब तय हो जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद कोल इंडिया प्रबंधन और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों के साथ कोलकाता में बैठक शुरू हो गई है। शाम करीब 5 बजे बैठक शुरू हुई।

कंपनी एंथम के साथ मीटिंग शुरू हुई। सबसे पहले कंपनी की ओर से प्रेजेंटेशन आदि दिया जा रहा है। में इस बार बोनस की राशि कितनी होगी, इस पर चर्चा शुरू हा चुकी है। पिछली बार कोल इंडिया के कर्मचारियों को 93 हजार 750 रुपए बोनस मिला था। इस बार यह राशि 1 लाख पार कराने पर फोकस किया जा रहा है।

जानिए मीटिंग में किस यूनियन से कौन पहुंचा

शिव कांत पांडे, एचएमएस
शिव कुमार यादव, एचएमएस
एसक्यू जमा: इंटक
कुमार जयमंगल-इंटक
सुधीर एच. घुर्डे, बीएमएस
सुजीत सिंह, बीएमएस
रामेंद्र कुमार, एटक
डीडी रामानंदन, सीटू
टीएस. पवन कुमार, बीएमएस-वैकल्पिक सदस्य
रियाज़ अहमद, एचएमएस-वैकल्पिक सदस्य
हरिद्वार सिंह, एटक-वैकल्पिक सदस्य
आरपी सिंह, सीटू- वैकल्पिक सदस्य

कोल इंडिया प्रबंधन से ये पहुंचे

उदय ए काओले, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, एमसीएल
विनय रंजन, निदेशक (मानव संसाधन), सीआईएल
केशव राव, निदेशक (मानव संसाधन), एमसीएल
हर्ष नाथ मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन), सीसीएल
शंकर नागाचारी, निदेशक (टी/सीआरडी), सीएमपीडीआईएल
मनीष कुमार, निदेशक (मानव संसाधन), एनसीएल
मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (एचआर), बीसीसीएल
बिरंची दास, निदेशक (मानव संसाधन), एसईसीएल
गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (एचआर), ईसीएल
हेमन्त शरद पांडे, निदेशक (मानव संसाधन), डब्ल्यूसीएल
गौतम पोटरू, आईएएस, निदेशक (पीए&डब्ल्यू), एससीसीएल