CITU के सहायक महासचिव एसएसके पाणिकर की मां का निधन, 20 को अंतिम संस्कार

Mother of CITU Assistant General Secretary SSK Panikar Passed Away Funeral On 20th
  • एस संतोष कुमार पाणिकर की 78 वर्षीय माता आर ओमना अम्मा को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के सहायक महासचिव एस संतोष कुमार पाणिकर की माता जी का निधन हो गया है। अचानक बीमारी से ग्रस्त हुईं और सोमवार सुबह सेक्टर 9 हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।

एस संतोष कुमार पाणिकर की 78 वर्षीय माता आर ओमना अम्मा की पिछले सप्ताह तबीयत खराब होने पर सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद दो दिन पहले डिस्चार्ज किया गया। घर पर ही दवाई चल रही थी। सोमवार सुबह तकलीफ बढ़ने पर एसएसके पाणिकर उन्हें लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल गए, जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया।

सुबह 9:30 बजे स्वर्गवास हो गया है, उनकी अंतिम यात्रा 20 अगस्त 2025 को सुबह 11:00 बजे एमआईजी 1 946 हुडको भिलाई से रामनगर मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी। एसएसके पाणिकर के छोटे भाई केरल में हैं। वह भिलाई पहुंच रहे हैं। इसलिए 20 तारीख को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

स्वर्गीय पीआरएस पाणिकर धर्मपत्नी आर ओमना अम्मा के निधन की खबर लगते ही सीटू के पदाधिकारी, पड़ोसी, रिश्तेदार व शुभचिंतक अस्पताल व घर पहुंचना शुरू हो गए थे। वह एस श्रीकुमार, एस संतोष कुमार पाणिकर, एस मधु कुमार की माता जी थीं।