छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में DRG जवान शहीद, 3 जख्मी

Naxalite Attack Bijapur Chhattisgarh DRG Jawan Martyred, 3 Injured
  • CM ने स्पष्ट कहा कि DRG के जवान दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान दिनेश नाग के शहीद होने तथा तीन जवानों के घायल होने की सूचना मिली है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद जवान को नमन करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल दे। उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Vansh Bahadur

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली पूरी तरह हताश हो चुके हैं और इसी हताशा में इस प्रकार की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि DRG के जवान दिनेश नाग की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद का खात्मा हमारा दृढ़ संकल्प है और इस दिशा में हम हर हाल में सफल होंगे।