NJCS नेता राजेंद्र सिंह उतरे मैदान में कहा-अधिकारियों की खून की प्यास नहीं हो रही खत्म, दलाल यूनियनों पर फूटा गुस्सा

NJCS leader Rajendra Singh said - officers' thirst for blood is not ending, anger on broker unions
  • अत्याचार के अन्त तक करेंगे ना विश्राम एक पल: राजेंद्र सिंह

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL Bokaro Steel Plant) में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ सम्बद्ध हिन्द मजदूर सभा के कोक-ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग के ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की मीटिंग सुदर्शन कैंटीन में हुई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महापौर परिषद ने इसे दी मंजूरी,भूमिगत गैस,पेट्रोलियम लाइन, रामनगर मुक्तिधाम पर ये फैसला

महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ठेका मजदूरों के शोषण का पर्याय बन चुका है। हमने कई बार विभागीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारी को मजदूरो की समस्याओं से अवगत कराया। मगर बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा कि इन अधिकारियों की खून की प्यास खत्म ही नहीं हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 2047 तक का प्लान, पढ़ें डिटेल

Shramik Day

राजेंद्र सिंह ने कहा-प्रबंधन से अधिकारियों को खुली छूट है, जो जितना शोषण करेगा, उतना प्रमोशन पाएगा। इतना हीं नहीं मजदूर आन्दोलन को कमजोर करने के लिए कुछ दलाल यूनियने भी कन्धे से कन्धा मिलाकर प्रबंधन का साथ दे रहीं हैं। इनको शायद पता नहीं कि दास प्रथा और बंधुआ मजदूरी का जमाना लद चुका है। हम 21वीं सदी के मजदूर हैं। उत्पादन में हमारी भूमिका के साथ-साथ मुनाफा मे हिस्सेदारी से भी भली-भाँति परिचित हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कर्मचारी प्लांट में कैसे करते हैं काम, अब तो पत्नीजी ने भी देख लिया

ग्रेच्युटी,नाइट शिफ्ट एलाउंस, कुशल मजदूररों का ईएसआईसी, ग्रेड प्रमोशन, सुरक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मेडिकल चेकअप की आड़ में जो खेल खेला जा रहा है,मजदूर सब देख और समझ रहे हैं। मजदूर अब ‘करो या मरो’ का मन बना चुके है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा

यह मीटिंग युद्ध की घोषणा के लिए आहुत है। 28/02/2025 को धमन भट्ठी में मीटिंग के पश्चात 01/03/2025 को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स पर मजदूर विराट आक्रोश प्रदर्शन कर तानाशाही मजदूर विरोधी को खुली चुनौती देते हुए अगली रणनीति की घोषणा करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप

राजेंद्र सिंह ने मजदूरों से आह्वान करते हुए कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं, कमर कस कर सभी मजदूर एकजुट हो जाए। एक ही नारा है ‘अत्याचार के अन्त तक, करेंगे ना विश्राम एक पल’।

मीटिंग को शशिभूषण, जुम्मन खान, हरेराम, नागेंद्र कुमार, टुनटुन सिंह, अमित यादव सिराज अहमद आदि ने संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता