एनएमडीसी सीएमडी के सामने वेज रिवीजन, रिक्त पदों पर भर्ती, एलओपी और कर्मचारियों के लिए ये मांग

NMDC CMD Demands for wage Revision Recruitment to Vacant posts LOP and Junior Officers
  • एनएमडीसी सीएमडी के दौरे पर इंटक ने सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र

सूचनाजी न्यूज, बचेली। एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक अमिताब मुखर्जी के बचेली आगमन के दौरान मेटल माइन्स वर्कर्स यूनियन (INTUC), शाखा–बचेली के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उन्हें 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

बैठक में एनएमडीसी के विश्वनाथ सुरेश (वाणिज्य), विनय कुमार (तकनीकी), जयदीप दासगुप्ता (उत्पादन) एवं प्रियदर्शिनी (मानव संसाधन) सहित बचेली काम्प्लेक्स के परियोजना प्रमुख व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

यूनियन ने वर्ष 2025 में अब तक हासिल रिकॉर्ड उत्पादन और डिस्पैच के लिए कंपनी तथा कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की। साथ ही यह भी कहा कि कुछ महत्वपूर्ण लंबित मुद्दों के समाधान से आने वाले महीनों में उत्पादन, मनोबल और औद्योगिक संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी।

यूनियन ने अपनी जिन प्रमुख मांगों पर जोर दिया, उनमें लंबित वेतन पुनरीक्षण, सभी रिक्त पदों की शीघ्र भर्ती, एलओपी सेटलमेंट की समीक्षा, तथा शिफ्ट संचालन के लिए आवश्यक जूनियर अधिकारियों और शिफ्ट इंचार्ज की कमी दूर करने जैसी बातें प्रमुख रहीं।

इसके साथ ही दिव्यांग कर्मचारियों को दोहरी परिवहन भत्ता, फैमिली रिटेंशन स्कीम में व्यावहारिक संशोधन, और आवासीय भवनों की तीव्र गति से प्रगति की भी मांग रखी गई।

एनएमडीसी-अपोलो अस्पताल की स्थिति पर भी गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए यूनियन ने डायलिसिस यूनिट शुरू करने, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के नियमितीकरण, गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता, तथा रिक्त डॉक्टर पदों को भरने की आवश्यकता बताई।

ठेका श्रमिकों के बकाया वेतन पुनरीक्षण और कर्मचारियों के लिए खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी शामिल रही।यूनियन ने उम्मीद जताई कि प्रबंधन इन मुद्दों पर शीघ्र और सकारात्मक कदम उठाते हुए श्रमिकों के हितों को मजबूत करेगा और कंपनी की विकास यात्रा को और गति देगा।

प्रतिनिधिमंडल में यूनियन महासचिव आशीष यादव, बचेली शाखा के अध्यक्ष चंद्र कुमार मंडावी सहित प्रसाद पेरेरा, नियाज़ हुसैन, मन्नालाल मेश्राम तथा एल. शेषनाथ शामिल थे।