- National Mineral Development Corporation के कर्मचारियों का बोनस फाइनल।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (National Mineral Development Corporation) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। करीब 5 हजार कर्मचारियों का बोनस फाइनल हो गया है।
बोनस फॉर्मूले के अनुसार इस बार कर्मचारियों के खाते में 168500 रुपए आएगा। एनएमडीसी प्रबंधन और सब कमेटी मेंबर के बीच सहमति बन गई है। खास बात यह है कि एनएमडीसी स्टील लिमिटेड यानी नगरनार स्टील प्लांट के कर्मचारियों को भी यही बोनस मिलेगा।
रायपुर स्थित एक होटल में एनएमडीसी प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई। प्रबंधन से डायरेक्टर पर्सनल, डायरेक्टर प्रोडक्शन आदि शामिल हुए। वहीं, किरंदुल, बचेली, नगरनार, पन्ना यूनिट के यूनियन लीडर भी पहुंचे।



बताया जा रहा है कि एनएमडीसी का प्रॉफिट करीब 9 हजार करोड़ है। बता दें कि पिछली बार करीब 1 लाख 54 हजार रुपए बोनस की राशि कर्मचारियों को मिली थी। इस बार यह राशि 1 लाख 68 हजार को पार कर चुकी है। मीटिंग में शामिल एक जिम्मेदार ने बताया कि खास बात यह है कि नगरनार स्टील प्लांट अब भी एनएमडीसी का हिस्सा है। इसलिए एनएमडीसी के लिए तय बोनस की राशि का अधिकार नगरनार स्टील प्लांट के करीब 700 कर्मचारियों को मिलेगा।