बोकारो स्टील प्लांट में नहीं होने देना है हादसा, डिप्लोमाधारी भी उतरे सड़क पर

No Accident Should be Allowed in Bokaro Steel Plant Awareness Program Organized by Diploma Union
  • कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे स्वयं तथा अपने साथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और कड़ाई से पालन करेंगे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन की हॉट स्ट्रिप मिल में सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया। टीम ने बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल विभाग में सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए “प्रोडक्शन मस्ट, बट सेफ्टी फर्स्ट” तथा “सुरक्षित जीवन का अर्थ है, उसके बिना सब व्यर्थ है” के संदेश के साथ सेफ्टी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व हॉट स्ट्रिप मिल के मुख्य महाप्रबंधक पी.के. वर्मा ने किया। उन्होंने उपस्थित बीएसएल कर्मचारियों और ठेका मजदूरों से सुरक्षा को लेकर सामूहिक सहयोग की अपील की। कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत किया और अपने कार्यस्थल पर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सुझाव भी साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों ने कार्यस्थल को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। मशीनों की नियमित जांच, प्रीवेंटिव मेंटिनेंस, सेफ्टी हेलमेट, सेफ्टी बूट, सेफ्टी जैकेट आदि सुरक्षा उपकरणों के अनिवार्य उपयोग पर विशेष बल दिया गया।

संवाद के अंत में सभी कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे स्वयं तथा अपने साथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करेंगे।

इस अवसर पर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ऑपरेशन और मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में यूनियन के महासचिव संदीप कुमार, संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा, नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार सहित सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।