- विश्व रक्तदाता दिवस 2025 पर जेएलएन चिकित्सालय में रक्तदान शिविर एवं ‘ब्लड ट्रांसफ्यूजन अपडेट’ सीएमई का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग (Medical and Health Services Department) के अंतर्गत कार्यरत जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के ब्लड सेंटर द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 13 एवं 14 जून 2025 को दो दिवसीय जागरूकता एवं शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष की थीम “रक्त हमें जोड़ता है – जीवन बचाएं, रक्त दान करें” के संदेश को आत्मसात करते हुए यह आयोजन स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व को रेखांकित करने तथा ब्लड ट्रांसफ्यूजन (रक्त आधान) की आधुनिक पद्धतियों पर चिकित्सा समुदाय को ज्ञानवर्धक जानकारी देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शाखा प्रबंधक 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
13 जून 2025 को जेएलएन चिकित्सालय के ब्लड सेंटर में एक वृहद रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसके पश्चात 14 जून 2025 को ब्लड ट्रांसफ्यूजन अपडेट शीर्षक पर आधारित एक सतत चिकित्सीय शिक्षा कार्यक्रम (सी एस ई) आयोजित किया जाएगा।
यह समूचा आयोजन कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रविंद्रनाथ एम के संरक्षण में हो रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य चिकित्सा अधिकारीगण (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर, डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. उदय कुमार एवं डॉ. सौरव मुखर्जी का विशेष योगदान है।
ये खबर भी पढ़ें: किरायेदारों की पूरी कुंडली मकान मालिक देंगे थानेदारों को
इस कार्यक्रम का समन्वयन कर रही कोर टीम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग (Medical and Health Services Department) के एसीएमओ डॉ. मनीषा कांगो, एसीएमओ एवं प्रभारी, ब्लड सेंटर डॉ. निली एस. कुजुर, कंसल्टेंट (पैथोलॉजी) डॉ. राजू भैसारे, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (पैथोलॉजी) डॉ. गुरमीत सिंह, वरिष्ठ कंसल्टेंट (पैथोलॉजी) डॉ. प्रिया साहू, कंसल्टेंट (पैथोलॉजी) डॉ. प्रतीक शिवप्पा तथा कंसल्टेंट (ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन) एवं कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. दीपक दाशमोहापत्रा शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: कोर्ट का डिप्टी रजिस्ट्रार साढ़े 3 लाख की रिश्वत लेते धराया
14 जून को आयोजित होने वाले सी एस ई कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से आमंत्रित विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा तकनीकी व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स गुवाहाटी से डॉ. गोपाल कृष्ण राय एबीओ विसंगतियों और कंपोनेंट चयन की जटिलताओं पर प्रकाश डालेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Central Bureau of Investigation: सीबीआई ने डाक विभाग से किया MoU साइन, ये फायदा
बाल्को मेडिकल सेंटर, रायपुर से डॉ. नीलेश जैन पेशेंट ब्लड मैनेजमेंट के मानक प्रक्रिया पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे, वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, रायपुर से डॉ. रमेश चंद्राकर स्वैच्छिक रक्तदाता चयन की नवीनतम दिशा-निर्देशों एवं उपयुक्त रक्तदाता की महत्ता पर अपनी बात रखेंगे।
तकनीकी व्याख्यानों के उपरांत पेपर प्रेजेंटेशन, रक्तदाता एवं रोगी सम्मान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि – कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रविंद्रनाथ एम. सहित अन्य गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे व अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: विधायक-सांसद 3 से 4 पेंशन ले सकते हैं, आप नहीं