Bokaro Steel Plant के DIC बीके तिवारी की कुर्सी पर बैठेंगे प्रिय रंजन, ISP, कारपोरेट आफिस होते अब BSL के मुखिया, ये मायूस

PESB Selected Priya Ranjan For The post of DIC of Bokaro Steel Plant Work Experience of IISCO Steel Plant Corporate Office
  • Public Enterprises Selection Board- PESB ने शुक्रवार को इंटरव्यू लेकर प्रिय रंजन के नाम पर मुहर लगाई।
  • BIT Sindri से Bachelor of Engineering-BE और Master of Business Administration-MBA किया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। Steel Authority Of India Limited (Sail) के बोकारो स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में प्रिय रंजन का चयन हो गया है। Executive Director (Operations) अतिरिक्त प्रभार directorate of Mines and Logistics का चयन लोक उद्यम चयन बोर्ड ने किया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वह कामकाज संभालेंगे। वर्तमान डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी इसी माह रिटायर हो रहे हैं। नए डीआईसी का कार्यकाल 2029 तक का है।

भावी डायरेक्टर इंचार्ज प्रिय रंजन पिछले साल ही ईडी बने। नसीब की बात यह है कि एक साल के भीतर ही ईडी से डीआइसी तक का सफर तय करने जा रहे हैं। मूल रूप से बिहार से आते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Mia By Tanishq Bokaro: डायमंड रिंग चोरी के आरोप में BSL का डिप्टी मैनेजर मां संग गिरफ्तार, लेकिन सवाल भी…

सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट से कॅरियर की शुरुआत की और कारपोरेट आफिस में लंबा कार्य अनुभव रहा। कोल और माइंस की जिम्मेदारी निभाने वाले प्रिय रंजन जी सीधेतौर पर उच्च प्रबंधन से संपर्क में रहे। कार्य अनुभव और रफ्तार को देखते हुए बोकारो स्टील प्लांट का मुखिया बना दिया गया है।

Public Enterprises Selection Board- PESB ने शुक्रवार को इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू में प्रिया रंजन- कार्यकारी निदेशक के नाम पर मुहर लगाई गई है। सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड-पीईएसबी ने प्रभारी निदेशक (बोकारो इस्पात संयंत्र) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के पद के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरा किया। सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसएल आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने मुबारकबाद दी है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पूर्व कर्मचारी के बेटे को मिली CSVTU के कुलपति की कुर्सी, जानिए कौन हैं डॉ. अरुण अरोड़ा, पढ़ें इंटरव्यू

Steel Authority of India Limited में चयनित प्रिय रंजन का अनुभव

सेल-SAIL कारपोरेट आफिस में कार्य अनुभव है। Chief General Manager, DGM (Chairman Sectt), AGM (Tech), ED (Works) Sectt SAIL-ISP, Burnpur, Manager RMI, Mumbai आदि पद पर कार्य का अनुभव है।
Education की बात की जाए तो Institute of Management Technology, Ghaziabad से IMIT और Master of Business Administration-MBA किया। BIT Sindri से Bachelor of Engineering-BE, Metallurgical Engineering में 1988-1992 में किया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट में अफरा-तफरी, मॉकड्रिल में कर्मचारी को ऐसे उठाकर ले गए अस्पताल

इंटरव्यू में बैठे थे ये 12 अधिकारी

एस. सुब्बाराज, कार्यकारी निदेशक-मिश्र धातु इस्पात संयंत्र, दुर्गापुर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)

दीप्तेंदु घोष, कार्यकारी निदेशक, (कार्य), इस्को स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट

संदीप कुमार कर, कार्यकारी निदेशक (आरडीसीआईएस)

दिलीप कुमार मिश्रा, कार्यकारी निदेशक, ई.डी. एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), सेल रिफ्रैक्टरी कंपनी लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)

राकेश कुमार, कार्यकारी निदेशक (कार्य), भिलाई स्टील प्लांट-स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)

मुन्ना प्रसाद सिंह-कार्यकारी निदेशक (खान), ओजीओएम, सीएमएलओ, राउरकेला।

प्रिया रंजन, कार्यकारी निदेशक (संचालन), प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार, खान निदेशालय, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)

कोंथम सुधाकर, महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (ऊर्जा एवं पर्यावरण) प्रभारी, राष्ट्रीय इस्पात निगम निगम लिमिटेड (आरआईएनएल)

एसकेवीएन आचार्युलु, महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (एम) प्रभारी, सिंटर प्लांट, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल)

शरत चंद्र चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक, मुख्य महाप्रबंधक, मेकॉन, बोकारो

वसुधा चंद्र सूरतकल, मुख्य महाप्रबंधक (खनन), प्रबंध निदेशक एवं निदेशक (योजना एवं उत्पादन) अतिरिक्त प्रभारी, उड़ीसा खनिज विकास कंपनी लिमिटेड

ब्रजेश कुमार सिन्हा-महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (सीएंडसी) कोक ओवन अनुभाग एवं प्रभारी रिफ्रेक्टरीज, नाल्को दामनजोड़ी, मेकॉन लिमिटेड में अस्थायी स्थानांतरण

बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन ने बधाई दी

प्रिय रंजन जी का नाता झारखंड से रहा है। इन्होंने बीआईटी सिंदरी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। और यहाँ के माहौल से काफ़ी परिचित हैं। इनका अनुभव हमें प्रेरणा देगा एवं बोकारो को उच्च शिखर तक ले जाएंगे। बोकारो में सभी का सहयोग मिलेगा।

अजय कुमार पांडेय, सहायक महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा, वाइस चेयरमैन-सेफी, महासचिव-बीएसओए