कल्याण कॉलेज में पुलिस की पाठशाला, साइबर क्राइम से बचाव का टिप्स

Police Gave Tips to Prevent Cyber Crime in Kalyan College
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याण स्नातक उत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय शर्मा ने की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिंदी डिजिटल कक्षा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, साइबर एक्सपर्ट डॉक्टर संकल्प राय एवं भिलाई नगर के टीआई जितेंद्र वर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कल्याण स्नातक उत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया गया।

साथ ही श्री राठौर एवं डॉ संकल्प राय ने वर्तमान में हो रहे विभिन्न साइबर क्राइम के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया एवं यह भी बताया कि इन साइबर क्राइम से किस प्रकार बचा जाए। इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनिर्बन चौधरी द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में कला संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ लखन चौधरी, वाणिज्य संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ सलीम अकील, विज्ञान संकाय के संकाय अध्यक्ष डॉ गुणवंत चंद्रोल राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।