ईपीएस 95 पेंशन बिरादरी के गरीब वरिष्ठ नागरिक 7500 पेंशन के लिए तरस रहे, वित्त मंत्री पर गुस्सा

Poor senior citizens of EPS 95 pension fraternity yearn for 7500 pension, angry at Finance Minister
  • आसमान छूते बाजार मूल्य सूचकांक में न्यूनतम पेंशन 1000 से लेकर अधिकतम 2500 रुपये मिल रही है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension SCheme 1995) के तहत न्यूनतम पेंशन का मामला विवाद बढ़ा रहा है। 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन का आंदोलन जारी है। पेंशनर्स अब कांग्रेस और भाजपा की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार के पक्ष में कोई खड़ा है। कोई वर्तमान भाजपा सरकार के समर्थन में। लेकिन, पेंशन का मुद्दा जस का तस बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: मोदी सरकार टस से मस नहीं, पेंशनभोगी कलेक्टर को थमा रहे मांग पत्र, जाएगा PMO

Vansh Bahadur

पेंशनभोगी वादीराज राव ने कहा-जब हम इन मुहावरों और राजनीतिक दलों के वाक्यांशों की तुलना करते हैं जैसे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी। जैसे कांग्रेसी राजनेता चुनाव के समय जनता को संबोधित करते समय वाक्यांशों का उपयोग करते थे कि सबसे गरीब-दलित और क्योंकि अनपढ़ इन चीजों से अवगत नहीं थे और उन पर तालियाँ बजाते थे।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: बाल विवाह करने, कराने वाले और बाराती जाएंगे 2 साल के लिए जेल, टीम गठित, हेल्पलाइन नंबर जारी

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

बदले में कांग्रेस चुनाव जीतती थी और सत्ता के पीछे भागती थी और अंत में अपने स्वार्थ के लिए पैसा बनाती थी और वर्तमान परिदृश्य में भी मोदी के आशीर्वाद से हमारे तथाकथित वित्त मंत्री वही बात दोहरा रहे हैं और मोदी सरकार की छवि को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: बीड़ी, सिनेमा, गैर-कोयला खदान श्रमिकों के 92,000 से अधिक बच्चों को 32 करोड़ से अधिक छात्रवृत्ति

जबकि ईपीएस बिरादरी में शामिल गरीब वरिष्ठ नागरिक पेंशन के रूप में बहुत कम आय के कारण कठिनाई से पीड़ित हैं। और क्या इस तरह की गंदी राजनीति करने वाले मंत्रियों की ओर से यह सही है और यह उनके लिए अपनी आत्मा के भीतर अपने कृत्यों के जवाब खोजने के लिए है।

ये खबर भी पढ़ें: भारत में पहला अंतर्राष्ट्रीय पेंशन अनुसंधान सम्मेलन 2025: जुटे विश्व बैंक और दुनियाभर के एक्सपर्ट, NPS-UPS पर ये दावा

पेंशनर देबाशीष चट्टोपाध्याय ने कहा-सबसे असंवेदनशील सरकार जो वर्षों से इस बात पर विचार कर रही है कि इस आसमान छूते बाजार मूल्य सूचकांक में न्यूनतम पेंशन राशि को एक सभ्य व्यक्ति के जीवन के लिए तय किया जाए, जिन्हें न्यूनतम पेंशन 1000 से लेकर अधिकतम 2500 रुपये मिल रही है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन की ताज़ा खबर: NMDC के कर्मचारियों-अधिकारियों के ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म कैंसिल

इसके विपरीत प्रधानमंत्री अपने विशेष विदेशी दौरे के लिए पर्यटक के रूप में जाते हैं, अगर मैं गलत नहीं हूँ तो हमारी सरकार कुछ हज़ार करोड़ रुपये वहन करती है। यह कितनी संकीर्ण और मतलबी सोच वाली सरकार है जो 7500, 9000+डीए जो भी हो, न्यूनतम पेंशन बढ़ाने के लिए बिल्कुल कंजूस है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनभोगी बोले-पीएम को म्यांमार याद है, पेंशनर्स नहीं, EPFO पर भी गुस्सा