Bhilai Steel Plant में पॉवर सप्लाई ठप, कुछ ही मिनटों में करोड़ों तबाह, जले फर्नेस के ट्यूअर्स, URM, रेल मिल, BRM, कोक ओवन के प्रोडक्शन ठप

Power Supply Stopped in Bhilai Steel Plant Crores of Rupees Destroyed in a Few Minutes Furnace Tuyeres Burnt Direct Impact on Furnace Coke Oven Mill
  • पॉवर कट होने का असर कोक ओवन और सीसीडी पर भी सीधेतौर पर पड़ा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। 10-15 मिनट के ब्लैक आउट ने करोड़ों का नुकसान करा दिया है। हॉट मेटल प्रोडक्शन ठप हो गया है। ब्लास्ट फर्नेस के ट्यूअर्स जल गए। वहीं, मिल एरिया का प्रोडक्शन भी प्रभावित हो गया है। कोक ओवन भी इसकी चपेट में आया।

मंगलवार सुबह करीब 11 बजकर 5 मिनट पर एमएसडीएस-5 में तकनीकी खराबी से पॉवर सप्लाई ठप हो गई। गैस सप्लाई बाधित होने से यूआरएम, बीआरएम और रेल मिल का प्रोडक्शन ठप हो गया है। ब्लास्ट फर्नेस 4 के 18 में से 11 ट्यूअर्स और ब्लास्ट फर्नेस 6 के 18 में से 9 ट्यूअर्स जलने की वजह से हॉट मेटल प्रोडक्शन प्रभावित हो गया है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी बीके तिवारी इसी महीने हो रहे रिटायर, आरएसपी डीआईसी आलोक वर्मा को अतिरिक्त चार्ज

ब्लास्ट फर्नेस 7 को सुबह से ही डाउन पर लिया गया था, जिसकी वजह से वह बच गया। रात तक उसे चालू करने की तैयारी है, ताकि उत्पाउन को बहाल किया जा सके। वहीं, ब्लास्ट फर्नेस 8 के एसजीपी में भी तकनीकी खराबी आ गई।

ब्लास्ट फर्नेस का उत्पादन ठप होने की वजह से गैस की सप्लाई भी रुक गई। रेल मिल, यूनिवर्सल रेल मिल, बीआरएम आदि मिलों में ईंधन के रूप में गैस इस्तेमाल की जाती है। जबतक फर्नेस का उत्पादन बहाल नहीं होता, तब तक गैस को लेकर किल्लत बनी रहेगी।

पॉवर कट होने का असर कोक ओवन और सीसीडी पर भी सीधेतौर पर पड़ा। कोक ओवन बैटरी 1 से 8, 11, सीडीसीपी, सीएसपी-1, 2, 4, हैमर क्रशर, सीएचपी आदि का भी कामकाज प्रभावित हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: अपना बाजार, हेल्थ सेंटर, स्कूल लीजिए लाइसेंस पर, SAIL BSL में आवेदन शुरू, पढ़ें लिस्ट