अब राष्ट्रपति का इस्तीफा, डिप्टी पीएम-वित्त मंत्री की दौड़ाकर पिटाई, पत्नी की हत्या, भारत ने जारी की Advisory

President Resigns Deputy PM-Finance Minister beaten up Former PMs wife Dies India issues Advisory
  • पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ के घर में आग लगाई गई थी। पूर्व पीएम की पत्नी राजलक्ष्मी की मौत।
  • भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को सतर्कता बरतने की अपील की है।

सूचनाजी न्यूज, काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में हिंसा जारी है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल का इस्तीफा हो गया है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आवास को फूंक दिया गया है। 22 प्रदर्शनकारियों की मौत और 500 से अधिक जख्मी हैं।

सुप्रीम कोर्ट, संसद पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हा गया है। डिप्टी पीएम विष्णु प्रसाद पौडेल, वित्त मंत्री की बीच सड़क पर पिटाई की गई है। पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के घर में घुसकर युवाओं ने उनकी पिटाई कर दी। वहीं, उनकी पत्नी को भी पिटाई का सामना करना पड़ा।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा, देश छोड़कर भागे, संसद आग के हवाले, पूर्व पीएम, मंत्रियों की पिटाई

नेपाल के लाखों छात्र और युवा सड़क पर हैं। संसद को घेर कर आग के हवाले कर चुके हैं। नगर निगम के कार्यालय को भी आग लगा दिया गया है। वहीं, भारत सरकार ने भी एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को सतर्कता बरतने की अपील की है। काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर सैकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं। सोशल मीडिया पर नागरिक भारत सरकार से अपील कर रहे हैं कि उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Nepal Protest Live Updates: 20 मौत, 500 जख्मी, हिंसक हालात में 5 मंत्रियों के इस्तीफे, राष्ट्रपति के घर पर हमला, देश छोड़कर भागने वाले हैं प्रधानमंत्री?

भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे…

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने नेपाल के लिए सलाह जारी किया है। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि नेपाल में विकसित हो रहे हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक वहाँ की यात्रा स्थगित कर दें। वर्तमान में नेपाल में मौजूद भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वर्तमान निवास स्थान पर ही रहें, सड़कों पर निकलने से बचें और पूरी सावधानी बरतें।

ये खबर भी पढ़ें: Nepal Protest LIVE: 20 युवाओं की मौत, 100 से ज्यादा जख्मी, देखते ही गोली मारने का आदेश, 6 पत्रकारों को लगी गोली

ये है हेल्पलाइन नंबर

उन्हें नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें:
1. +977 – 980 860 2881 (व्हाट्सएप कॉल भी)
2. +977 – 981 032 6134 (व्हाट्सएप कॉल भी)

ये खबर भी पढ़ें: Nepal Big Protest LIVE: Whatsapp, X, Facebook, Youtube, Instagram बैन, बेरोजगारी-भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा संसद में घुसे, 22 की मौत, 500 जख्मी, लगा कर्फ्यू