दुर्ग से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के इन स्टेशनों पर ठहरते जाएगी दिल्ली तक, पढ़ें शेड्यूल

Puja Special Train Will Run From Durg Will Go to Delhi via Madhya Pradesh Uttar Pradesh Read The Schedule
  • दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के मध्य 8 फेरे के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा।
  • 08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल दुर्ग से 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर, 2025 तक तक चलेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाले रेल यात्रियों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 5 अक्टूबर से 24 नवंबर के बीच 8 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, उसलापुर, पेंडरा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झाँसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन, पलवल स्टेशनों पर ठहरकर हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन तक जाएगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहार के अवसर पर गाड़ियों मे होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन दुर्ग एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन के मध्य आठ फेरे के लिये की जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से गाड़ी संख्या 08760 तथा हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से गाड़ी संख्या 08761 के साथ चलेगी। ये गाड़ी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चलाई जा रही है।

08760 दुर्ग–हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल दुर्ग से 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर, 2025 तक तथा 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन-दुर्ग पूजा स्पेशल हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से 06 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2025 तक छुटेगी।
इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 04 शयनयान, 8 एसी-3, 01 एसी -2, 02 एकोनोमिक्स -3 सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध है।

इस गाड़ी की विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है

(1) गाड़ी संख्या 08760 दुर्ग-हज़रत निज़ामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक रविवार को 05 अक्टूबर से 23 नवम्बर, 2025 को दुर्ग से 10.45 बजे रवाना होगी, जो कि रायपुर स्टेशन आगमन 11.20 बजे, प्रस्थान 11.25 बजे, उसलापुर स्टेशन आगमन 13.20 बजे, प्रस्थान 13.30 बजे, पेंडरा रोड स्टेशन आगमन 14.55 बजे प्रस्थान 14.57 बजे , अनूपपुर आगमन 15.35 बजे प्रस्थान 15.40 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 16.15 बजे प्रस्थान 16.17 बजे, उमरिया स्टेशन आगमन 17.09 बजे प्रस्थान 17.11 बजे, कटनी मुरवारा स्टेशन आगमन 18.40 बजे प्रस्थान 18.00 बजे ,दमोह स्टेशन आगमन 20.20 बजे प्रस्थान 20.22 बजे, सागर स्टेशन आगमन 22.25 बजे प्रस्थान 22.30 बजे , झाँसी स्टेशन आगमन 01.55 बजे प्रस्थान 02.05 बजे, आगरा कैंट स्टेशन आगमन 06.15 बजे प्रस्थान 06.25 बजे एवं हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन 11.10 बजे पहुचेंगी।

(2) गाड़ी संख्या 08761 हज़रत निज़ामुद्दीन–दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन, प्रत्येक सोमवार को 6 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2025 तक हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन से 12.30 बजे रवाना होगी, जो कि आगरा कैंट स्टेशन आगमन 15.40 बजे प्रस्थान 15.45 बजे, झाँसी स्टेशन आगमन 19.25 बजे प्रस्थान 19.30 बजे, सागर स्टेशन आगमन 02.10 बजे प्रस्थान 02.15 बजे, दमोह स्टेशन आगमन 03.25 बजे प्रस्थान 03.27 बजे, कटनी मुरवारा स्टेशन आगमन 06.10 बजे प्रस्थान 06.20 बजे, उमरिया स्टेशन आगमन 73.36 बजे प्रस्थान 07.38 बजे, शहडोल स्टेशन आगमन 08.35 बजे प्रस्थान 08.37 बजे, अनूपपुर आगमन 09.15 बजे प्रस्थान 09. 20 बजे, पेंडरा रोड स्टेशन आगमन 09.57 बजे प्रस्थान 09.59 बजे, उसलापुर स्टेशन आगमन 11.50 बजे प्रस्थान 12.00 बजे, रायपुर स्टेशन आगमन 13.50 बजे, प्रस्थान 13.55 बजे एवं दुर्ग 15.00 बजे पहुचेंगी।