बोकारो में हाईवा ने कार को मारी टक्कर, सीपीएम पार्टी की वरिष्ठ नेता वृंदा करात जख्मी

Road Accident in Bokaro Senior CPM Leader Brinda Karat Injured

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। भारतीय राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वालीं वृंदा करात सड़क हादसे में मामूली रूप से जख्मी हो गई हैं। सिर में चोट लगी है। बोकारो में हादसा हुआ है।

शुक्रवार को धनबाद में संतोष कुमार घोष की स्मृति में आयोजित सभा में भाग लेने रांची से धनबाद जाने के क्रम में बोकारो के बिरसा बाशा चौक पुरानी बाजार के हाइवे पर पूर्वाह्न 10.30 बजे एक हाईवा ने पीछे से वाहन को टक्कर मार दी।

इस वाहन में सीपीएम पार्टी की वरिष्ठ नेता वृंदा कारात, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, राज्य कमिटी सदस्य अमल आजाद बैठे थे। इस टक्कर में वृंदा कारात को सिर में थोड़ी चोट लगी है, लेकिन वे सामान्य हैं।

इस टक्कर की गंभीरता इस बात से पता चलती है कि वाहन को काफी नुकसान हुआ है। दुघर्टना की खबर मिलते ही बोकारो के सीटू के महासचिव राज कुमार गोराई समेत कई लोग घटना स्थल पर आ गए।

स्थानीय पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया। इस दुघर्टना के बाद सभी लोग कार्यक्रम में भाग लेने धनबाद रवाना हो गए। कार्यक्रम के बाद रांची लौटते समय बोकारो के सेक्टर 12 स्थित थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। सीपीएम पार्टी के राज्य केन्द्र से जारी सूचना में कहा गया है कि तरह-तरह की चर्चा पर विराम लगाया जाए।