राउरकेला स्टील प्लांट: 450 से अधिक लोगों का हौसला दिखा Pre Half Marathon Promo Running में

Rourkela Steel Plant More than 450 People Showed Their Courage in Pre Half Marathon Promo Running
  • प्रतिभागियों को वैज्ञानिक और अनुशासित ढंग से धैर्य के साथ दौड़ने का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल दिवस के उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली प्री अर्ध मैराथन, राउरकेला के प्रोमो रन में 450 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 23 नवंबर को इस्पात स्टेडियम में आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं सीएसआर) टी जी कानेकर ने प्रोमो रन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध मैराथन धावक सुमित सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में मौजूद थे।

श्री सिंह ने न केवल प्रतिभागियों के साथ पूरा मार्ग दौड़ा, बल्कि पेशेवर मैराथन दौड़ से जुड़े उपयोगी जानकारी भी साझा किए। उन्होंने वार्म-अप नियमित दिनचर्या, दौड़ने की सही मुद्रा, सांस लेने के तरीके, गति की रणनीति और दौड़ के बाद शारीर को शांत-ठंडा करने वाले व्यायाम जैसी आवश्यक तकनीकों का प्रदर्शन किया, जिससे प्रतिभागियों को वैज्ञानिक और अनुशासित ढंग से धैर्य के साथ दौड़ने का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।

इस्पात स्टेडियम से सेक्टर-6 स्थित टेलीफोन भवन तक के मार्ग पर आयोजित इस प्रोमो रन में कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, फिटनेस समूहों और स्टील टाउनशिप के खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का सफल समन्वयन उप प्रबंधक (क्रीड़ा) रघु पाढ़ी द्वारा किया गया।