Rourkela Steel Plant के डायरेक्टर इंचार्ज आलोक वर्मा आए मीडिया के सामने, Expansion Project पर खुलकर बोले…

Rourkela Steel Plant's Director Incharge Alok Verma came in front of the media, spoke openly on the Expansion Project
  • सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने विश्वास जताते हुए कहा-आरएसपी का विस्तारण पूरे क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व वृद्धि और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela STeel Plant) के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना पर डायरेक्टर इंचार्ज मीडिया से मुखातिब हुए। बुधवार को प्रोजेक्ट से जुड़ी खास बातों को साझा किया। सवालों का जवाब भी दिए।

सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela STeel plant) द्वारा इंडो जर्मन क्लब में आयोजित एक मीडिया कार्यशाला में इस्पात संयंत्र की भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करते हुए आरएसपी के निदेशक प्रभारी, आलोक वर्मा ने कहा, “राउरकेला में देश के प्रमुख स्टील हब के रूप में उभरने के लिए सभी आवश्यक तत्व मौजूद हैं।

आरएसपी का विस्तार पूरे क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व वृद्धि और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।” कार्यशाला का विषय था “आरएसपी: आज और कल-प्रगति में भागीदार के रूप में मीडिया”। इस कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया घरानों के लगभग 100 लोगों ने भाग लिया।

कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ. जेके आचार्य और मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) राजेश दासगुप्ता ने भी मंच साझा किया।

मैं पूरी तरह से आशावादी हूँ…

आगे विस्तार से बताते हुए डीआइसी आलोक वर्मा ने कहा, “इस्पात बाजार तेजी से विकसित हो रहा है, हमारे प्रतिस्पर्धी बदलती गतिशीलता के साथ तेजी से अनुकूलन कर रहे हैं। अपनी स्थिति बनाए रखने और आगे रहने के लिए, यह बेहद जरूरी है कि हम अपने उत्पादन की मात्रा में वृद्धि करें।

सभी स्तरों पर चल रहे एकीकृत प्रयासों के साथ, मैं पूरी तरह से आशावादी हूँ कि हम जल्द ही ठोस परिणाम देखेंगे, जिससे आरएसपी के विस्तार का अगला चरण संभव होगा।” उन्होंने उन्होंने मीडिया की सराहना की कि उसने ने सभी हितधारकों को जोड़ने और सूचनाओं के प्रभावी प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे पारदर्शिता, विश्वास और जनसंपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

आकर्षक संवाद सत्र में, मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने विचार, दृष्टिकोण और बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए, जिससे आरएसपी के विकास, सामुदायिक सहभागिता और भविष्य की संभावनाओं पर सार्थक चर्चा हुई।

जीएम पीआर अर्चना शत्पथी ने संभाली जिम्मेदारी

प्रारम्भ में महाप्रबंधक (जनसंपर्क) एवं संचार मुख्य अर्चना शत्पथी ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और उप प्रबंधक (जनसंपर्क) शशांक शेखर पटनायक ने ‘राउरकेला इस्पात संयंत्र-आज और कल’ विषय पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें इस्पात संयंत्र के विभिन्न प्रयासों, उपलब्धियों, लक्ष्यों और चुनौतियों को रेखांकित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आरएसपी की सीएसआर गतिविधियों पर एक फिल्म भी दिखाई गई। सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) जयदेव मजूमदार ने कार्यक्रम का संचालन किया।