SAIL Big News: मूल वेतन के 50% से अधिक डीए में वृद्धि, ग्रेच्युटी 20 लाख से बढ़ाकर अब 25 लाख

SAIL Big News DA Hiked to Over 50 percent of Basic Pay, Gratuity Raised from Rs 20 Lakh to Rs 25 Lakh

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने 30 सितंबर 2025 (वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही) को समाप्त छमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा बुधवार को कर दिया है। साथ ही ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने को मंजूरी दे दी गई है।

30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू छमाही के लिए कंपनी के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर एक्चुअरी द्वारा गणना की गई मूल वेतन के 50% से अधिक डीए में वृद्धि के परिणामस्वरूप ग्रेच्युटी सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने से संबंधित ₹338.44 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

भारत सरकार/इस्पात मंत्रालय के 30 जुलाई, 2024 के पत्र के अनुसार, कंपनी के कार्यकारी कर्मचारियों को 26 नवंबर, 2008 से 4 अक्टूबर, 2009 (11 महीने) तक देय अनुलाभों और भत्तों से संबंधित ₹309.34 करोड़, कोलकाता उच्च न्यायालय के 13 दिसंबर, 2023 के आदेश के आधार पर और संविदात्मक विवादों के निपटान हेतु ₹2.42 करोड़ (सीएमओ में ₹0.27 करोड़ और आईएसपी में ₹2.15 करोड़) विवाद से विश्वास योजना II के अंतर्गत प्रावधान किया गया है।