SAIL BSL: बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में सुझावों की झड़ी

SAIL BSL: A flurry of suggestions on the blast furnace of Bokaro Steel Plant
  • ब्लास्ट फर्नेस विभाग में आयोजित सुझाव मेला में लगभग 200  सुझाव विभाग के कर्मियों  द्वारा दिया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग (आई ई डी) के तत्वाधान में बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) के विभिन्न विभागों में सुझाव मेला का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक (आई ई डी) हिमांशु गुप्ता एवं वरीय प्रबंधक (आईईडी) प्रीति प्रिया, के नेतृत्व में ब्लास्ट फर्नेस विभाग में आयोजित सुझाव मेला का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम से जूनियर मैनेजर तक 8 अधिकारियों का ट्रांसफर

Vansh Bahadur

कार्यक्रम में ब्लास्ट फर्नेस विभाग के मानस सरकार (महाप्रबंधक), जयंत जोद्दार (महाप्रबंधक), अनुपम रॉय (महाप्रबंधक), कंचन कुमार (महाप्रबंधक), तथा सहायक महा प्रबंधक शशिकांत ने अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए और बेहतरी के लिए प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: भिलाई में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अंबिकापुर मॉडल अपनाने की जरूरत

ब्लास्ट फर्नेस विभाग में आयोजित सुझाव मेला में लगभग 200  सुझाव विभाग के कर्मियों  द्वारा दिया गया। मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) शौविक रॉय ने प्लांट की समृद्धि के लिए कर्मचारियों को सुझाव मेला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और रचनात्मक सुझाव देने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री धनञ्जय  कुमार, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस)  द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी