SAIL BSP: स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने 15 मिलियन टन कास्ट स्टील का संचयी उत्पादन का पार किया मील का पत्थर

SAIL BSP: Steel Melting Shop-3 crosses milestone of cumulative production of 15 million tonnes of cast steel
  • एसएमएस-3 महीने में 15 दिनों के लिए बिलेट सेक्शन में सीवी-1 कास्टर चलाकर बिलेट की बढ़ती मांगों और भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की एक प्रमुख मॉडेक्स इकाई, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, (एसएमएस-3) ने 15 मीट्रिक टन क्रूड स्टील के संचयी उत्पादन कर 23 नवंबर 2024 को एक और मील का पत्थर पार किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSL OA ने ED सीआर महापात्रा, अनिल कुमार, एमपी सिंह और BSP के ईडी ऑपरेशन राकेश कुमार को दी बधाई, देखिए फोटो

एसएमएस-3 ने अब तक की यात्रा में उत्पादन दर में उल्लेखनीय सुधार की गई है। पहले मिलियन टन उत्पादन के लिए 663 दिनों के मुकाबले अब 14 मिलियन टन से 15 मिलियन टन कास्ट स्टील के उत्पादन में सिर्फ 102 दिन लगे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: 70 ओवन और हर दिन 93 पुशिंग की सौगात लेकर आई कोक ओवन बैटरी-2

यह उपलब्धि और अधिक महत्वपूर्ण इसलिए हो जाती है, क्योंकि इस अवधि के दौरान दो कन्वर्टर्स (बीओएफ-2 और 3) क्रमशः 9 और 8 दिनों के लिए रिलाइनिंग के किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस अवधि के दौरान, एसएमएस-3 ने सीवी1 कास्टर से 150 सेक्शन बिलेट्स की ओपन कास्टिंग को इन-हाउस संशोधनों के उपयोग से स्थिर किया। इसके साथ ही, एसएमएस-3 ने एक ही दिन में चारों कास्टर को सफलतापूर्वक एक साथ संचालित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL को ग्रेट प्लेस टू वर्क नहीं मानता BAKS, सर्वे में है फर्जीवाड़ा, रखिए कर्मचारियों के प्रश्न भी

निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) राकेश कुमार ने एसएमएस-3 एवं सभी सहयोगी विभागों की ऊर्जावान और प्रतिबद्ध टीम की सराहना और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए शॉप फ्लोर का दौरा किया।

ये खबर भी पढ़ें: 25 लाख रिश्वत लेने पर East Coast Railway Visakhapatnam के DRM को CBI ने किया गिरफ्तार, 87 लाख कैश, 72 लाख के आभूषण बरामद

निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता ने टीम एसएमएस-3 की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की और आग्रह किया, कि शॉप सभी की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देते हुए भविष्य की मांगों को पूरा करे। कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार ने टीम को बधाई दी और 90 दिनों में अगला मिलियन टन स्टील उत्पादन करने हेतु प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा

कार्यपालक निदेशक (प्रचालन) राकेश कुमार ने उपलब्धि के लिए टीम एसएमएस-3 की सराहना की और निकट भविष्य में इस तरह की और उपलब्धियां हासिल करने हेतु प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की जीएम, दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी बनते देखा

मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार ने आश्वासन दिया कि एसएमएस-3 की टीम, सभी संबंधित विभागों के साथ मिलकर सभी चुनौतियों का सामना करने, कठिन लक्ष्यों को प्राप्त करने और 90 दिनों में अगले मिलियन टन स्टील उत्पादन तक पहुंचने के लिए तैयार है।

ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा

उन्होंने कहा कि एसएमएस-3 महीने में 15 दिनों के लिए बिलेट सेक्शन में सीवी-1 कास्टर चलाकर बिलेट की बढ़ती मांगों और भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करेगी। प्रमोद कुमार ने कहा कि टीम एसएमएस-3 त्रुटिहीन योजना के साथ बेहतर तकनीकी-आर्थिकी और शून्य दुर्घटना के साथ लक्ष्यों को प्राप्त करेगी। साथ ही सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम एसएमएस-3 में अपना विश्वास व्यक्त किया तथा भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये खबर भी पढ़ें: पीके सरकार बने सेलम स्टील प्लांट के ईडी, भिलाई डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मिलकर ये कहा