- बीएसएल ने सितंबर में कुल 2035 करोड़ और सेल राउरकेला स्टील प्लांट ने 1923 करोड़ जुटाया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कैश कलेक्शन की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। सेल कारपोरेट आफिस के मुताबिक सबसे ज्यादा कैश कलेक्शन करने में भिलाई स्टील प्लांट है। सेल बीएसपी ने अकेले 3096 करोड़ का कलेक्शन किया है। बीएसपी का सर्वाधिक कलेक्शन होने का कारण यह है कि भारतीय रेलवे को रेल पटरी सप्लाई की जाती है। करोड़ों रुपए एक साथ खाते में आने से बीएसपी का ग्राफ अचानक से हाई हो जाता है।
सेल कैश कलेक्शन में दूसरे नंबर पर बोकारो स्टील प्लांट है। बीएसएल ने सितंबर में कुल 2035 करोड़ जुटाया। तीसरे नंबर सेल राउरकेला स्टील प्लांट है, जिसने 1923 करोड़ सेल के खाते में जमा कराया।
पश्चिम बंगाल स्थित सेल इकाइयों की बात करें तो इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर ने दुर्गापुर को पछाड़ दिया है। आइएसपी ने 1117 करोड़ और डीएसपी ने दुर्गापुर 872 का कैश कलेक्शन किया है।
छोटे स्टील प्लांट की बात की जाए तो पश्चिम बंगाल के अलाय स्टील प्लांट ने 82 करोड़, तमिलनाडु के सेलम स्टील प्लांट ने 188 करोड़, कर्नाटक के भद्रावति स्टील प्लांट ने 22 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है। इसी तरह एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट ने 620 करोड़ का कैश कलेक्शन किया है।