- ओडिशा के मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे, परियोजनाओं और उत्पादन की करेंगे समीक्षा।
सूचनाजी न्यूज, भुवनेश्वर/दुर्गापुर/बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के सीएमडी अमरेंदु प्रकाश 7 से 9 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में रहेंगे। दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) और इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर पहुंच रहे हैं। इससे पहले वह भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार के मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगे और उसके बाद दुर्गापुर व इस्को (बर्नपुर) स्टील प्लांट्स का निरीक्षण करेंगे। उनके इस दौरे का उद्देश्य संयंत्र की चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संवाद और उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण करना है।
अमरेंदु प्रकाश 7 नवम्बर की सुबह दिल्ली से सेल के विशेष विमान से भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे ओडिशा के मुख्य सचिव के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में इस्पात क्षेत्र में राज्य और केंद्र के बीच समन्वय, कच्चे माल की आपूर्ति और निवेश संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
दुर्गापुर स्टील प्लांट का निरीक्षण और बैठकें
मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डा अंडाल दुर्गापुर पहुंचेंगे। सीएमडी दोपहर 1:45 बजे दुर्गापुर हाउस पहुंचेंगे। वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) और इसको स्टील प्लांट बर्नपुर (एएसपी) के डायरेक्टर इंचार्ज सुरजीत मिश्र, ईडी, मुख्य महाप्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
दूसरे दिन दुर्गापुर में हरित पहल और निरीक्षण
8 नवम्बर को सुबह सीएमडी दुर्गापुर हाउस परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक करेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे वे दुर्गापुर से इस्को स्टील प्लांट (बर्नपुर) के लिए प्रस्थान करेंगे।
बर्नपुर में संवाद, यूनियन मीटिंग और डिनर
अमरेंदु प्रकाश का बर्नपुर हाउस पर औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वे दोपहर में इस्पात संयंत्र की चल रही परियोजनाओं और उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे यंग एग्जिक्यूटिव्स के साथ संवाद, यूनियनों और ऑफिसर्स एसोसिएशन से मुलाकात करेंगे। रात्रि में बर्नपुर क्लब में आयोजित औपचारिक डिनर प्रोग्राम में आईएसपी और सेल स्टील ग्रुप वर्क्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाग लेंगे।
वृक्षारोपण और बैठकें
9 नवम्बर की सुबह सीएमडी ने बर्नपुर हाउस में वृक्षारोपण कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके बाद वे आईएसपी और एसजीडब्ल्यू के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। दोपहर 11:15 बजे उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, जिसके बाद वे एंडल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
दुर्गापुर पहुंच रहे 7 नवंबर को, ये है शेड्यूल
सीएमडी अमरेंदु प्रकाश शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डा अंडाल पहुंचेंगे, जहां डीएसपी एवं इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर (एएसपी) के डीआइसी, ईडी स्वागत करेंगे। इसके बाद वह दुर्गापुर हाउस पहुंचे, जहां सीआईएसएफ जवानों द्वारा औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
दोपहर में अमरेंदु प्रकाश डीएसपी और एएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों व प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में संयंत्र की उत्पादन स्थिति, लागत दक्षता, सुरक्षा उपायों और नई परियोजनाओं पर प्रस्तुति दी जाएगी।
दोपहर बाद सीएमडी कोक ओवन बैटरी-4 (COB #4), सीओ गैस होल्डर और न्यू बार मिल जैसी परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान वे कार्यस्थल सुरक्षा, गुणवत्ता नियंत्रण और निर्माण की प्रगति का मूल्यांकन करेंगे।
शाम को सीएमडी प्रकाश डीएसपी की यूनियनों और ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद स्टील क्लब में आयोजित औपचारिक रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अगले दिन, 8 नवंबर को वे दुर्गापुर हाउस में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे और इसके बाद आईएसपी (इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट) के लिए रवाना होंगे। सेल प्रबंधन के अनुसार, यह दौरा संगठन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, दक्षता सुधार और हरित इस्पात पहल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।












