SAIL कर्मचारियों के खाते में बोनस आने के बाद भी गुस्सा बढ़ा, बोकारो स्टील प्लांट में 10 अक्टूबर को हड़ताल

SAIL Employees Angry Even After Bonus Amount Credited to Their Accounts, Strike at Bokaro Steel Plant on October 10
  • बीएकेएस भिलाई 24 सितम्बर को एसबीआई चौक से मुर्गा चौक तक आक्रोश रैली निकालेगी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों के बोनस विवाद का मामला अब हड़ताल तक पहुंच रहा है। सेल प्रबंधन कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि डाल चुका है। एनजेसीएस मीटिंग में बोनस राशि तय न होने के बाद एकतरफा फैसला लेते हुए प्रबंधन ने बोनस का भुगतान कर दिया है। इससे गुस्साए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी हड़ताल करने जा रहे हैं।

बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस ने हड़ताल की तैयारी शुरू कर दिया है। मंगलवार शाम सेक्टर 4 के मजदूर मैदान बोकारो  में हड़ताल की रूपरेखा तैयार करने के लिए यूनियन के कुछ पदाधिकारी जुटे। एकमत से यह फैसला लिया गया कि हड़ताल की नोटिस बुधवार को प्रबंधन को दिया जाएगा। नियम के तहत 14 दिन की प्रक्रिया को पूरा करना है। इसलिए 10 अक्टूबर को हड़ताल की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: सेल कर्मचारियों के खाते में बोनस का पैसा आना शुरू, कइयों के बोनस में कटौती

इधर-बीएकेएस भिलाई की ओर से आक्रोश रैली 24 सितम्बर को निकाली जाएगी। एनजेसीएस नेताओ तथा मैनेजमेंट के पुतलों की चप्पल और जूतों से सामूहिक पिटाई तथा कालिख पोत कर गुस्से का इजहार किया जाएगा। फिर सामुहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा।

बीएकेएस यूनियन की अपात बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों की तानाशाही भरे रवैये के विरुद्ध 24 सितम्बर को एसबीआई चौक से मुर्गा चौक तक आक्रोश रैली निकाला जाएगा।

आक्रोश रैली मुर्गा चौक पर सभा का रूप लेगी। जिसमे बोनस मीटिंग मे शामिल सभी नेताओं और प्रबंधन के पुतले को जूते चप्पल की माला पहनाई जाएगी तथा उससे पीटा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस से बवाल, भिलाई में 24 को CITU-BAKS उतर रहा सड़क पर, रैली, जूते की माला, कालिख पोतने का इंतजाम