- पीआरपी का भुगतान प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग।
- एमओए के लिए पूर्ण एनजेसी बैठक करने की मांग।
- नए समझौते के साथ सम्मानजनक बोनस की मांग की जा रही।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। बोनस को लेकर सेल कर्मचारी भड़क गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी दुर्गापुर स्टील प्लांट धधक रहा है। कर्मचारियों ने शुक्रवार सुबह दो घंटे तक प्लांट गैरेज में कामकाज को ठप दिया। किसी भी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। इसको लेकर प्रबंधन हरकत में आ गया। आनन-फानन में किसी तरह समझाकर व्यवस्था सुचारू की गई।
प्रदर्शनकारियों ने खुले शब्दों में बोल दिया है कि पीआरपी पर तत्काल रोक लगाई जाए। कर्मचारियों के आधे-अधूरे वेज रिवीजन को फाइनल किया जाए। एनजेसीएस मीटिंग में बोनस की राशि तय करके भुगतान की जाए। अगर, ऐसा नहीं होता है तो प्लांट का प्रोडक्शन पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा।
HSWU/INTUC यूनियन द्वारा पूर्व-निर्धारित प्लांट गैराज में विरोध-प्रदर्शन किया गया। यहां कामकाज रोकने का असर प्लांट पर सीधेतौर पर पड़ गया। सेल श्रमिकों का 39 महीने का एरियर बकाया है। पूजा से पहले सम्मानजनक पूजा बोनस, श्रमिकों के बीच उत्पादन-संबंधी लाभांश का उचित वितरण, ठेका श्रमिकों को उचित वेतन और सम्मानजनक पूजा बोनस, उनका स्थायी रोजगार, और स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मांग की गई है।
आज, प्लांट गैराज के सभी सदस्यों ने स्वेच्छा से सभी कार्य बंद कर दिए और इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल होकर इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक बना दिया। कर्मचारी प्लांट में लगातार नारेबाजी करते रहे। प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि कर्मचारियों का बकाया भुगतान किए बगैर अधिकारियों को पीआरपी दिया गया तो खामियाजा भुगतने को तैयार हो जाएं।
प्रबंधन से मांग की गई है कि पीआरपी का भुगतान तुरंत बंद करें, एमओए के लिए पूर्ण एनजेसी बैठक शुरू करें, नए समझौते के साथ सम्मानजनक एएसपीएलआईएस और ठेकेदारों, मानव संसाधन और मानव शक्ति की माँगों का समाधान करें।
आज के कार्यक्रम में केंद्रीय संयुक्त सचिव/संयोजक रजत दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष परेश नाथ कर्मकार, संगठन सचिव राबिन गांगुली, सह-अध्यक्ष राणा सरकार, समीर कुमार रॉय, बासुदेब मुखर्जी, असीम मसान, कौशिक बनर्जी, सजल मुखर्जी, संजीव घोष के साथ-साथ श्री गौतम कुमार मंडल, सुकुमार धारा, दीपांकर दुबे और उत्पल कुमार डे उपस्थित थे।